Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर सिटीजन काउंसिल चुनाव : एनके शर्मा टीम ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 10:18 PM (IST)

    सीनियर सिटीजन काउंसिल के चुनाव में तत्कालीन प्रधान आरपी मल्होत्रा समर्थित एनके शर्मा टीम ने बाजी मार ली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीनियर सिटीजन काउंसिल चुनाव : एनके शर्मा टीम ने मारी बाजी

    जागरण संवाददाता, पंचकूला : सीनियर सिटीजन काउंसिल के चुनाव में तत्कालीन प्रधान आरपी मल्होत्रा समर्थित एनके शर्मा टीम ने बाजी मार ली है। रिटर्निग अधिकारी जेएल देवेसर ने बताया कि प्रधान पद के लिए एनके शर्मा को 146 और रविद्र शर्मा को 111, उपप्रधान पद पर अशोक गुप्ता को 151 और बीबी शर्मा को 106, महासचिव पद पर सुरेंद्र अरोड़ा को 146 और करतार सिंह एहलाबादी को 108 मत, सचिव पद के लिए अविनाश मेहता को 155 और मोनिष मानिक को 100 मत और वित्त सचिव एसपी विज को 152 और विजय ग्रोवर 97 मत पड़े। कुल 259 मतदाताओं ने वोट डाले। यह चुनाव 2022-2024 के लिए करवाया गया है। परिणाम के बाद एनके शर्मा प्रधान, अशोक गुप्ता उपप्रधान, सुरेंद्र अरोड़ा महासचिव, एसपी विजय वित्त सचिव एवं अविनाश मेहता सचिव बन गए हैं। परिणाम घोषित होते ही मल्होत्रा समर्थकों ने खुशी मनाई। टीम के सदस्य शुरू से मतदाताओं से संपर्क में जुटे हुए थे। आरपी मल्होत्रा ने कहा कि जो लोग इस चुनाव में बेफिजूल की बातों को मुद्दा बनाना चाहते थे, उन्हें वोटरों ने जबाव दे दिया है। आरपी मल्होत्रा, भारत हितैषी, प्रो. बीके गुप्ता, दिनेश सिगला, गुलशन गिरधर और प्रेम लाल गुप्ता ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह सबको साथ लेकर चलेंगे। एनके शर्मा टीम ने कहा कि वह अपने वादों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार को पहली प्राथमिकता देंगे और बुजुर्गो की मदद के लिए काउंसिल में विशेष हेल्पलाइन बनाई जाएगी। समाज में काउंसिल के योगदान को गति देने के लिए शहर के उन बुजुर्गो का एक डाटा तैयार करेगी, जो अकेले रह रहे हैं और काउंसिल में उनकी मदद के लिए एक विशेष हेल्पलाइन तैयार की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें