रिटायर्ड आर्मी कर्नल से 2.34 करोड़ रुपये की ठगी मामले में दूसरा आरोपित गिरफ्तार
रिटायर्ड आर्मी कर्नल से 2.34 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में पंचकूला पुलिस ने लुधियाना निवासी एक साइबर ठग को दबोचा है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। युवक को रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में पुलिस उससे पूछताछ कर ठगी में शामिल अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पुलिस ने 80 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कर्नल से 2.34 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक और शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित हरजोत सिंह लुधियाना का रहने वाला है। इससे पहले इस मामले में पुलिस आरोपी गोविंद सिंह रंधावा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।
पंचकूला सेक्टर-2 में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी कर्नल जगवंत सिंह ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि व्हाट्सएप पर एक शख्स ने संपर्क किया। उस शख्स ने खुद को शेयर मार्केट कंपनी का कर्मचारी बताया और मुनाफे का लालच देकर निवेश के नाम पर अलग-अलग समय पर कुल 2.34 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने हरजोत सिंह को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। हरजोत के खिलाफ गुरुग्राम और लुधियाना में भी साइबर ठगी के कई मामले दर्ज हैं।
रिमांड अवधि में पुलिस उससे पूछताछ कर ठगी में शामिल अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही, कई स्थानों पर छापेमारी की तैयारी भी चल रही है और जल्द अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।