Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूबवेल ऑपरेटरों का बढ़ेगा वेतन, बैंकों में आएगा पैसा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 07:48 PM (IST)

    कर्मचारियों की कई मांगों पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री ने सहमति जता दी है। ट्यूबवेल ऑपरेटरों का वेतन बढ़ेगा। वेतन सीधे बैंकों में आएगा।

    ट्यूबवेल ऑपरेटरों का बढ़ेगा वेतन, बैंकों में आएगा पैसा

    जेएनएन, चंडीगढ़। ग्राम पंचायतों के अधीन काम कर रहे ट्यूबवेल ऑपरेटरों की तनख्वाह अब बैंकों में आएगी। साथ ही उनके वेतन में बढ़ोत्तरी करते हुए कच्चे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान दिया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन के साथ बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा वर्क सुपरवाइजर, वर्क इंस्पेक्टर, चार्जमैन व फोरमैन को भवन एवं मार्ग शाखा की तर्ज पर जूनियर इंजीनियर के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। दसवीं पास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मैकेनिकल रेगुलर स्थापना शाखा में लिपिक बनाने पर सहमति हुई है। सभी विभागीय कर्मचारियों को पानी व सीवर के कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को एकमुश्त नीति बनाकर नियमित रूप से भुगतान किया जाएगा।

    रेगुलर मैकेनिकल स्थापना शाखा के सेवा नियमों की त्रुटियों को दूर कर तर्कसंगत बनाने और तकनीकी पदों के ग्रेड पे एवं वेतनमान स्तर को भवन एवं मार्ग शाखा के समान करने पर सहमति बनी। बैठक में यूनियन के राज्य प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल, महासचिव शीलक राम मलिक, उप महासचिव कृष्ण शर्मा, उप प्रधान जयभगवान दहिया, मुख्य संगठन सचिव यादवेंद्र शर्मा तथा विभाग की ओर से प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता व कार्यकारी अभियंता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: गैंगस्टर का पुलिस को था चैलेंज, न हाथ आएंगे, न गोली खाएंगे