सड़क किनारे सुरक्षात्मक दीवार ने खाई में गिरने से रोकी बस, मोरनी में बड़ा हादसा टला
पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची। बारिश के कारण फिसलन भरी सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई लेकिन डंगे के सहारे रुक गई। बस में लगभग 30 यात्री थे। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है। बरसात में मिट्टी-पत्थर आने से खतरा बढ़ जाता है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में एक बार फिर बस गहरी खाई में गिरने से बची। सड़क किनारे डंगे (सुरक्षात्मक दीवार) के सहारे बस न रुकती तो 30 यात्रियों की जान पर आन पड़ती। बस मोरनी के प्लासरा गांव से सुबह करीब साढ़े 7 बजे पंचकूला के लिए चली थी। लगातार बारिश से रास्ते में सड़क पर चिकनी मिट्टी जम गई थी। इसी कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और खाई की तरफ फिसल गई। ड्राइवर की सूझबूझ और सड़क किनारे बने डंगे की वजह से बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बरसात के दिनों में सड़कें बेहद खतरनाक हो जाती हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण अक्सर मिट्टी व पत्थर सड़क पर आ जाते हैं। इससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मोरनी क्षेत्र की सड़कों पर पक्के सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं ताकि यात्रियों की जान सुरक्षित रहे।
गौरतलब है कि मोरनी क्षेत्र की सड़कों पर आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है और यह घटना समय रहते बचा ली गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। इस मानसून के सीजन में इससे पहले भी तीन से चार बार बस खाई में गिरने से बची है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।