Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के संकेत, रिटायरमेंट आयु बढ़ेगी और सेवानिवृत कर्मियों को दोबारा नियुक्ति

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 10:29 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने संकेत दिए हैं कि राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु बढ़ेगी और रिटायर कर्मचारियों को दोबारा नियुक्ति मिलेगी।

    सरकार के संकेत, रिटायरमेंट आयु बढ़ेगी और सेवानिवृत कर्मियों को दोबारा नियुक्ति

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के वित्‍तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने कहा है कि राज्‍य में कर्मचारियों की सेवानिवृति की अायु बढ़ाने के साथ रिटायर कर्मचारियों को दाेबारा नियुक्ति के विकल्प पर भी सरकार विचार कर रही है। कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने सेवानिवृति की आयु बढ़ाने के मामले पर विचार के लिए गठित कैबिनट सब कमेटी के प्रधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार राज्‍य कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 58 साल से बढ़ाकर 60 साल करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया जा सका, लेकिन सब कमेटी ने संकेत दिए कि उसकी मंशा रिटायरमेंट आयु बढ़ाने और रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से रोजगार देने की है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के चार सीपीएस त्रिखा, कमल गुप्‍ता, राणा और विर्क की कुर्सी गई

    वित्त मंत्री के कार्यालय में हुई इस बैठक में एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नहीं आए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा मुख्य सचिव डीएस ढेसी शामिल हुए। रिटायरमेंट आयु बढ़ाने पर दो राय कैबिनेट सब कमेटी के सामने आई हैैं। सरकारी कर्मचारी आयु बढ़ाने के हक में हैैं, जबकि नई नौकरियों की बाट जोह रहे युवा इसके खिलाफ हैैं।

    कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में तमाम विकल्पों पर चर्चा हुई। इस तरह का प्रस्ताव भी आया कि जिन विभागों में रिटायरमेंट अधिक हो रही और भर्तियां नहीं हो पा रही हैैं, उनमें विभागवार पॉलिसी बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी जाए। इसके विरोध में दलील दी गई कि यदि कुछ विभागों में ऐसी पॉलिसी बनी तो बाकी विभागों के कर्मचारियों में आक्रोश फैलेगा। इस कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल पर कैप्टन हुए नरम, कोर्ट से बाहर समझौते के पक्ष में नहीं मनोहर

    वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि कैबिनेट सब कमेटी की अगली और आखिरी बैठक अब 12 जुलाई को होगी, जिसमें अंतिम फैसला लेकर सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिए जाएंगे। कैप्टन ने बताया कि कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के साथ साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को दोबारा नियुक्ति देने के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।