Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 74 फीसद हुई, 566 और ठीक हुए, 545 नए मरीज

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2020 08:37 AM (IST)

    हरियाणा में कोराेना मरीजों की रिकवरी रेट 74 फीसद हो गई है। राज्‍य में 566 और मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से घर लाैटे ताे 545 नए मरीज मिले। पांच और लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 74 फीसद हुई, 566 और ठीक हुए, 545 नए मरीज

    चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा कोरोना से लड़ाई में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। 566 और मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं और इससे कोराेना मरीजों की रिकवरी रेट 74 फीसद के पार पहुंच गई है। पांच जिदंगियां कोरोना से हार गईं। 59 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। राज्‍य में 545 नए काेरोना मरीज भी मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में कोरोना मामलों के दोगुने होने  की अवधि 17 दिन पहुंच गई है।अभी तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 16 हजार 548 पर पहुंच गया है। इनमें से 12 हजार 257 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं।  अब केवल चार हजार 31 मरीज उपचाराधीन हैं।

    15 जिलों में 545 नए मामले मिले।

    नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, झज्जर व रोहतक में 15-15, नूंह में 14, हिसार में 11, अंबाला में दस, पलवल में आठ, नारनौल में छह, पानीपत व जींद में पांच-पांच तथा यमुनानगर में एक नए संक्रमित मिले। फरीदाबाद में 345, सोनीपत में 111, गुरुग्राम में 51, नारनौल में नौ, करनाल में पांच, अंबाला, हिसार, नूंह व झज्जर में चार-चार, पंचकूला व जींद में तीन - तीन, सिरसा में दो तथा पानीपत में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा।  गुरुग्राम में तीन तथा फरीदाबाद में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।

    पांच हजार 677 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.66 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.07 फीसद है।  प्रत्येक दस लाख पर जांच का आंकड़ा भी 11 हजार 759 पर पहुंच गया है। मृत्युदर 1.57 फीसद पर पहुंच गई है।

    अब तक 260 मरीजों की मौत

    प्रदेश में अभी तक 260 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 193 पुरूष और 67 महिला शामिल हैं।  गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 89, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में सात, रेवाड़ी में पांच, झज्जर व जींद में चार - चार, पलवल, अंबाला व भिवानी में तीन - तीन तथा नारनौल व चरखी-दादरी में एक - एक मरीज की मौत हो चुकी है।

    कोरोना मीटर

    नए संक्रमित :  545

    नई मौत :   5

    कुल संक्रमित : 16,548

    अब तक स्वस्थ : 12,257

    एक्टिव केस : 4,031

    कुल मौत : 260

    सक्रिय केस/ दो दिन पहले,  4031/ 4239

    सक्रिय केस दस लाख पर/दो दिन पहले,161.24/ 169.56

    स्वस्थ हुए / दो दिन पहले, 12257/11019

    कुल मौतें / दस लाख पर, 260/10.4

    दो दिन पहले कुल मौतें/ दस लाख पर,/251/10.04

    कुल संक्रमित / 10 लाख पर,16548/661.92

    दो दिन पहले कुल संक्रमित/ दस लाख पर,15509/620.36

    कुल टेस्ट / दस लाख आबादी पर, 2.98 लाख / 11920