चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा कोरोना से लड़ाई में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। 566 और मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं और इससे कोराेना मरीजों की रिकवरी रेट 74 फीसद के पार पहुंच गई है। पांच जिदंगियां कोरोना से हार गईं। 59 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में 545 नए काेरोना मरीज भी मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना मामलों के दोगुने होने की अवधि 17 दिन पहुंच गई है।अभी तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 16 हजार 548 पर पहुंच गया है। इनमें से 12 हजार 257 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। अब केवल चार हजार 31 मरीज उपचाराधीन हैं।
15 जिलों में 545 नए मामले मिले।
नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, झज्जर व रोहतक में 15-15, नूंह में 14, हिसार में 11, अंबाला में दस, पलवल में आठ, नारनौल में छह, पानीपत व जींद में पांच-पांच तथा यमुनानगर में एक नए संक्रमित मिले। फरीदाबाद में 345, सोनीपत में 111, गुरुग्राम में 51, नारनौल में नौ, करनाल में पांच, अंबाला, हिसार, नूंह व झज्जर में चार-चार, पंचकूला व जींद में तीन - तीन, सिरसा में दो तथा पानीपत में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। गुरुग्राम में तीन तथा फरीदाबाद में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।
पांच हजार 677 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.66 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.07 फीसद है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का आंकड़ा भी 11 हजार 759 पर पहुंच गया है। मृत्युदर 1.57 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 260 मरीजों की मौत
प्रदेश में अभी तक 260 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 193 पुरूष और 67 महिला शामिल हैं। गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 89, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में सात, रेवाड़ी में पांच, झज्जर व जींद में चार - चार, पलवल, अंबाला व भिवानी में तीन - तीन तथा नारनौल व चरखी-दादरी में एक - एक मरीज की मौत हो चुकी है।
कोरोना मीटर
नए संक्रमित : 545
नई मौत : 5
कुल संक्रमित : 16,548
अब तक स्वस्थ : 12,257
एक्टिव केस : 4,031
कुल मौत : 260
सक्रिय केस/ दो दिन पहले, 4031/ 4239
सक्रिय केस दस लाख पर/दो दिन पहले,161.24/ 169.56
स्वस्थ हुए / दो दिन पहले, 12257/11019
कुल मौतें / दस लाख पर, 260/10.4
दो दिन पहले कुल मौतें/ दस लाख पर,/251/10.04
कुल संक्रमित / 10 लाख पर,16548/661.92
दो दिन पहले कुल संक्रमित/ दस लाख पर,15509/620.36
कुल टेस्ट / दस लाख आबादी पर, 2.98 लाख / 11920
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप