राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राशन कार्ड धारक अब मोबाइल एप से भी ई-केवाईसी (उपभोक्ता को जानें) करा सकते हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को केवाईसी के लिए राशन डिपुओ पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे KYC मोबाइल एप की सहायता से घर बैठे मोबाइल पर अपना प्रमाणीकरण कर सकते हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि एप पर मेरा e - KYC पर फेस आथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) करके खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। ओटीपी के माध्यम से यह प्रमाणीकरण संभव हो सकेगा।
इस मोबाइल एप को किसी भी स्मार्ट एंड्राइड फोन पर गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। अभी तक 48 प्रतिशत उपभोक्ता ने ही ई-केवाईसी कराई है। मोबाइल पर ई-केवाईसी की सुविधा से इसमें तेजी आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।