Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:18 PM (IST)
हरियाणा में बिजली निगमों के उपभोक्ताओं पर 7700 करोड़ रुपये बकाया हैं जिसकी वसूली के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही है। वसूली के आधार पर अधिकारियों की रैंकिंग तय की जाएगी। वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात भी विज ने कही।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में बिजली निगमों के 7,700 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं में अटके हुए हैं। विभागीय अधिकारियों को पिछले दिनों प्रत्येक जिले में रिकवरी का लक्ष्य दिया गया था। अब सभी अधिकारियों की रैंकिंग रिकवरी के अनुसार तय की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बिजली डिफाल्टरों की बकाया राशि की रिकवरी के लिए जल्द ही अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें संबंधित अधीक्षक अभियंताओं से रिकवरी के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी।
वहीं, वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने से इंकार पर विज ने कहा कि फैसले को सभी को मानना चाहिए। इस बारे में संपत्तियों का पंजीकरण एक पोर्टल के माध्यम से हो रहा है जिससे काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। यह भी पता चल पाएगा कि किस के पास कौन सी संपत्तियां हैं और कब से है। यह डाटा आनलाइन होने से काम आसान हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।