Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election: कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे रणजीत चौटाला, कहा- भाजपा ने मान-सम्मान दिया

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 02:50 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा चुनाव से नेताओं द्वारा दल-बदल का सिलसिला जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। रणजीत चौटाला पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को लेकर रणजीत चौटाला का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में ही रहूंगा।

    Hero Image
    कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे रणदीप चौटाला (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों में बगावत शुरू हो गया है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा में भी टिकटों घोषणा से पहले ही बगवात के सुर फूट पड़े हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के कांग्रेस में शामिल होने की कवायद चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजीत चौटाला ने अटकलों को बताया अफवाह

    कांग्रेस में जाने की अटकलों पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान दिया है कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा, बीजेपी में ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे मान सम्मान दिया है।

    विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी...