Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कैथल में हुए फर्जी वोट घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला दें जवाब', CM सैनी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 11:14 AM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान को खारिज किया और रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुरजेवाला द्वारा दी गई स्क्रिप्ट को ही पढ़ते हैं जिससे कांग्रेस के विधायकों और सांसदों की कुर्सी खतरे में है। सैनी ने कर्नाटक की उन सीटों पर रिपोर्ट जारी की जहां कांग्रेस नेता जीते और राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाया।

    Hero Image
    महात्मा गांधी के कहे अनुसार कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए: सीएम नायब सैनी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के निशाने पर राहुल गांधी के साथ-साथ रणदीप सुरजेवाला भी रहे हैं। राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान को खारिज करते हुए नायब सैनी ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला उन्हें जैसी स्क्रिप्ट लिखकर देते हैं, राहुल गांधी ज्यों की त्यों उसे पढ़ देते हैं। राहुल गांधी के बयानों से कांग्रेस के विधायक और सांसदों की कुर्सी भी खतरे में आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कर्नाटक की उन सीटों पर रिपोर्ट जारी की, जहां कांग्रेस के नेता चुनाव जीतकर आए हैं और राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं।

    राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला पर सीधा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी और विधानसभा चुनाव के दौरान कैथल निवासी पारस मित्तल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि जो लोग कैथल निवासी नहीं हैं, उनके वोट कैथल में बनाए गए हैं।

    याचिका में कांग्रेस नेताओं के वोट कैथल और नरवाना विधानसभा हलकों में होने का दावा करते हुए पारस मित्तल ने छह मई 2014 को 10 हजार फर्जी वोटों की सूची निर्वाचन आयोग को सौंपी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के बाद उसमें से सात हजार 447 मतदाताओं को फर्जी मानते हुए मतदाता सूची से हटाया गया था।

    चुनाव आयोग पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी या उन्हें स्क्रिप्ट लिखकर देने वाले रणदीप सुरजेवाला बताएं कि 2014 में जब हरियाणा में यह मामला हुआ था, तब किसकी सरकार थी। नायब सैनी ने कहा कि आज न तो लोग खतरे में हैं और न ही लोकतंत्र को कोई खतरा है।

    आज केवल कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खतरे में हैं। देश के आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत आजाद हो चुका है, अब कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए।