जेल जाने की तैयारी से आया था राम रहीम, डेरे से लेकर आया था खाना और पोशाक
सीबीआइ कोर्ट में सुनवाई के दिन डेरा प्रमुख जेल जाने की पूरी तैयारी से आया था। डेरा प्रमुख रात के लिए अपना खाना डेरे से बनवाकर लाया था।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को जिस दिन दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया, उस दिन वह जेल जाने की पूरी तैयारी के साथ पंचकूला आया था। डेरा प्रमुख रात के लिए अपना खाना डेरे से बनवाकर लाया था, लेकिन उसके दोनों सूटकेस जेल मैनुअल के तहत अंदर नहीं ले जाने दिया गए। इससे न वह खाना ले जा सका और न ही सूटकेस में रखी अपनी आलीशान पोशाक।
डीजीपी जेल केपी सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसे जेल मैनुअल के हिसाब से खाना दिया गया था। उन्होंने बताया कि रोहतक से करीब दस किलोमीटर दूर सुनारिया जेल में राम रहीम को आम कैदियों वाला खाना ही दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कल ढाई बजे होगी डेरा प्रमुख को सजा, सुनरिया जेल के बाहर पुख्ता सुरक्षा
डीजीपी जेल ने माना कि राम रहीम को पंचकूला से हवाई मार्ग के जरिये सुनारिया लाकर पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया में रखा गया। वहां उसकी मेडिकल जांच हुई। वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं था। फिर जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल बोर्ड बनाकर डेरा प्रमुख की जांच कराने को कहा गया। इस बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल शिफ्ट किया गया।
केपी सिंह के अनुसार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया के एक कक्ष को अस्थायी जेल भी घोषित किया जा चुका था, लेकिन इस सेंटर के अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि यह सुरक्षित नहीं है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल शिफ्ट किया गया। डेरा प्रमुख की गोद ली बेटी हनीप्रीत से जुड़े सवाल पर कहा कि उसे जेल से बाहर ही रोक दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।