Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में हुआ राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, खिलाड़ियों के पास साइकिल चला कर पहुंचे CM मनोहर; दिया खास संदेश

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 12:54 PM (IST)

    Raahgiri program हरियाणा के पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड किया गया। सीएम कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ साइकिल चला कर पहुंचे। सीएम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में तनाव कम करना है। आज के कार्यक्रम का थीम रंग दे बसंती चोला रखी गई थी।

    Hero Image
    पंचकूला में हुआ राहगीरी कार्यक्रम का आयोदन, खिलाड़ियों के पास साइकिल चला कर पहुंचे CM मनोहर

    पंचकूला, जागरण संवाददाता। हरियाणा के पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम (Raahgiri Programme) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड किया गया। वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने शिरकत की। सीएम कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ साइकिल चला कर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन के लिए खास तैयारियां की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग रहे मौजूद

    सीएम के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड पंचकूला के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया सहित अन्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ कई खेल भी खेले। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पंचकूला के अलग-अलग क्षेत्र में हर सप्ताह किया जाएगा।

    तनाव कम करने के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

    सीएम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में तनाव कम करना है। लोगों का इस राहगीरी कार्यक्रम में उत्साह देखते ही बन रहा था। कोविड के चलते राहगीरी का कार्यक्रम बंद कर दिया था, लेकिन अब उसे फिर से शुरू कर दिया गया है। सीएम ने इस कार्यक्रम के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया है।

    रंग दे बसंती चोला थी राहगीरी कार्यक्रम की थीम

    राहगीरी कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कार्यक्रम में आज अलग-अलग विद्या दिखाई गई है और स्टॉल लगें है, जो इस कार्यक्रम को और खास बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक तनाव कम करने और शारररिक बल बढ़ाने में इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है। आज के कार्यक्रम का थीम रंग दे बसंती चोला रखी गई थी। 

    नशे के खिलाफ चलाया जाएगा साइक्लोथोन

    सीएम ने कहा सेल्फ हेल्प ग्रुप भी स्टाल लगाए थे ताकि स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा मिल सकें। वहीं, एक सितंबर से पूरे हरियाणा के लिए साइक्लोथोन करनाल से शुरू होगी। सीएम ने कहा साइक्लोथोन का उद्देश्य नशे के खिलाफ संदेश देना है। यह यात्रा 25 दिनों में पूरी होगी और यमुनानगर में इसका समापन होगा। पंजाब सीएम के हरियाणा में व्यवस्था खराब होने वाले बयान पर भी सीएम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था उनकी खराब है, उन्हें अपने यहां की चिंता करनी चाहिए।