पंचकूला पहुंचे डेढ़ लाख डेरा प्रेमी, पंजाब-हरियाणा की सीमाएं सील
डेरा प्रमुख पर 25 अगस्त को आने वाले फैसले के मद्देनजर पंचकूला में डेरा प्रेमी जुटने शुरू हो गए हैं। इस बीच पंजाब व हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ चल रहे साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त फैसला आना है। फैसला पंचकूला सीबीआइ कोर्ट सुनाएगी। इसके मद्देनजर प्रशासन जहां पर्याप्त चौकसी बरत रहा है, वहीं डेरा प्रेमी पंचकूला में एकत्र होने शुरू हो गए हैं।
डेरा प्रेमी मंगलवार देर रात से शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर व आसपास के इलाके में डटे हैं। रात तक 50 हजार से ज्यादा डेरा प्रेमी पहुंच चुके थे। बुधवार सुबह भी डेरा प्रेमियों के आने का क्रम जारी रहा। अब तक डेढ़ लाख डेरा प्रेमी पहुंच चुके हैं। और ज्यादा डेरा प्रेमी न जुटें इसके लिए सीमाएं सील कर दी गई हैं। पंजाब के बठिंडा, मानसा, संगरूर, पटियाला व बरनाला को भी संवेदनशील घोषित किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की सीमाएं सील कर धारा 144 लगा दी गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन व हेलीकॉप्टर से रेकी के निर्देश दिए गए हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के क्रिकेट मैदान को अस्थायी जेल में बदला गया है। जरूरत पडऩे पर अन्य स्टेडियमों को भी अस्थायी जेल बनाया जा सकता है।
पंचकूला में देर रात पहुंचे डेरा प्रेमियों ने सड़क किनारे डेरा जमाया।
दूसरी ओर चंडीगढ़ व पंजाब में 641 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैै। इनमें सर्वाधिक 140 अधिकारी अमृतसर और 92 अधिकारी लुधियाना से हैैं। चंडीगढ़ में 21 अधिकारियों को यह शक्ति दी गई है। मंगलवार को पंजाब के विभिन्न जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा ने बठिंडा-हरियाणा सीमा का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर सिंह ने भी पुलिस अधिकारियों से बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए।
पंचकूला के सेक्टर 23 में लोगों की बढ़ती संख्या का जायजा लेने के लिए डीसीपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने डेरा प्रेमियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह पुलिस को सहयोग दें। सेक्टर 23 से आने वाले रास्तों को भी डायवर्ट कर दिया गया है। जीरकपुर से पंचकूला आने वाले रास्ते पर पुलिस सभी ऑटो एवं वाहन चेककर रही है और डेरा प्रेमियों को वाहनों से उतारा जा रहा है, लेकिन डेरा प्रेमी वहां से पैदल ही नामचर्चा घर की तरफ कूच कर रहे हैं। डीसीपी ने कहा कि डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स सतर्क है।
डेरा प्रेमियों के पंचकूला पहुंचने की सूचना पर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस मुलाजिम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से डेरे के प्रभाव वाले विभिन्न जिलों में कभी भी इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है, ताकि संदेश का आदान-प्रदान हो सके। खुला पेट्रोल बेचने पर रोक लगाई जा चुकी है।
कानून व्यवस्था बिगड़ने के अंदेशे को लेकर पुलिस ने हरियाणा से लगते पंजाब-राजस्थान बॉर्डर को 30 अगस्त तक के लिए सील कर दिया है। बाॅर्डर के साथ-साथ जिले में कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं। जहां पर छह से आठ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जो वाहनों की चेकिंग भी कर रहे हैं।
डेरे की बैठकों और सत्संग पर खुफिया नजर
डेरा प्रेमियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है। डेरे की मीटिंगों से लेकर हर गतिविधियों की जानकारी प्रशासन के साथ सरकार को भेजी जा रही है। पुलिस ने भी किसी को भी असलहा के साथ एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पाबंदी लगा दी है। अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सत्संग के दौरान कौन क्या कह रहा है, इसकी पूरी रिपोर्ट ली जा रही है। खुफिया एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जानकारियां जुटाकर प्रदेश सरकार प्रशासन तक पहुंचा रही है।
हरियाणा मे IAS और HCS की छुटिया की रद्द
हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी मंडल आयुक्त, सभी डीसी तथा सभी एसडीएम की छुट्टियां रद कर दी हैं।
यह भी पढ़ेंः डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर धारा 144 लागू, चंडीगढ़ के खेल मैदान बनेंगे अस्थायी जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।