Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh: लॉरेंस बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू पर पंजाब सरकार ने HC में दायर किया जवाब, कहा- 'SIT को नहीं मिले कोई सबूत'

    By Dayanand SharmaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 07:48 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू पर अपना जवाब हाई कोर्ट में पेश किया है। इस पर पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने जेलों में नशा और फोन के इस्तेमाल पर रोक के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से एक एक्सपर्ट की सलाह लेने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने जेलों में बॉडी स्कैनर सीसीटीवी सहित कई चीजों पर स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू पर पंजाब सरकार ने HC में दायर किया जवाब (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हाई सुरक्षा जेल में बंद बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू पर पंजाब सरकार की तरफ से हाई कोर्ट में जवाब दायर कर कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब की न तो जेल में हुआ है न ही पंजाब पुलिस की कस्टडी में हुआ है। एडीजीपी जेल की तरफ से दो सदस्य कमेटी की रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश की गई जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू जारी होने के समय वह पंजाब की न तो जेल में था न ही पंजाब पुलिस की कस्टडी। एसआईटी को पंजाब की जेल में इंटरव्यू के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट को बताया गया कि उस दौरान वह दिल्ली और राजस्थान की पुलिस का कस्टडी में था । इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि आठ महीनों बाद यह बताया जा रहा है कि पंजाब की जेल में यह इंटरव्यू नहीं हुई, एसआईटी ने किया क्या है, इस एसआईटी को क्या आदेश दिए गए थे। अगर पंजाब की जेल में नहीं हुई तो किस जेल में और कहां और कब हुई। ये इंटरव्यू इस पर एडीजीपी की तरफ से बताया गया कि राजस्थान की किसी जेल से इस इंटरव्यू होने की संभावना है।

    सिर्फ 6 जेलों में ही जैमर क्यों: हाई कोर्ट

    कोर्ट ने कहा कि इसके अलावा अन्य मुद्दा जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल का है। एडीजीपी ने खुद माना की यह एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि सिर्फ छह जेलों में ही जैमर क्यों बाकी जेलों में क्यों नहीं। इसकी सरकार एक समय सीमा तय करे कि कब तक इस पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकती है, इसके लिए एक्सपर्ट्स की मदद ली जाए। कोर्ट ने कहा कि पंजाब की जेलों में मोबाइल जैमर और सीसीटीवी कब तक लगेंगे, कैसे नेट इस्तेमाल हो रहा है, इसको रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं और इस पर कितना खर्चा आएगा।

    ये भी पढ़ें: भ्रष्ट अधिकारियों के फोटो सचिवालय में लगाने के सुझाव के बाद अफसरों में बेचैनी, सीएम बोले- 'रिटायरमेंट के बाद भी रहे आत्मग्लानि'

    पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज को दिए एक्सपर्ट देने के आदेश

    कोर्ट ने जेलों में बॉडी स्कैनर, सीसीटीवी, एक्स्ट्रा स्टाफ, जेलों को बाउंड्री वॉल पर नेट लगाए जाएं जिससे बाहर से मोबाइल न फेंके जाएं। कोर्ट ने कहा कि यह सब कब तक पूरा होगा, सरकार इसकी समय सीमा हाई कोर्ट को बताई जाए। अगर इसमें पैसों की कमी आती है तो हाई कोर्ट को बताया जाए। हाई कोर्ट ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ को आदेश दिए हैं कि वह एक एक्सपर्ट दें जो इस पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, उस पर सहयोग करें।

    अगली सुनवाई बुधवार तक स्थगित

    हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि जेल में मोबाइल फोन लेकर जाना बैन होना चाहिए, चाहे वह कर्मचारी ही क्यों न हो और बात करने के लिए लैंडलाइन फोन के इस्तेमाल पर जोर दिया जाए। इन्हीं आदेशों के साथ हाई कोर्ट ने सुनवाई अगले बुधवार तक स्थगित कर दी है और सरकार से इस पर जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ने साथ ही कहा है कि अब इसमें और देरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: आदर्श नगर ग्राम योजना के तहत अंबाला कैंट को मिली दो करोड़ की धनराशि, विज के प्रयासों से होगा विकास कार्य