Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपनी की पिच तैयार कर खुलकर करें बैटिंग...', हरियाणा में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी ने दी खुली छूट

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:35 PM (IST)

    राहुल गांधी ने हरियाणा और मध्यप्रदेश के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि वे खुलकर बैटिंग करें और किसी का दबाव सहन न करें। राहुल गांधी ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों को भाजपा और आरएसएस द्वारा कांग्रेस के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने का कार्य दिया।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों से खुद की पिच तैयार कर बैटिंग करने को कहा है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा और मध्यप्रदेश के नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे किसी का दबाव सहन न करें और खुलकर बैटिंग करें। राहुल गांधी ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों को भाजपा व आरएसएस द्वारा कांग्रेस के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार का खुलकर जवाब देने का टास्क दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में पार्टी को मजबूत करने का प्लान तैयार करें, आंदोलनों को धरातल पर उतारें तथा कांग्रेस के वार रूम को अपनी गतिविधियों की सीधे रिपोर्ट करते रहें। राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को संदेश दिया कि बैटिंग के लिए अपनी पिच स्वयं तैयार करें। अगर किसी दूसरे की तैयार पिच पर काम करेंगे तो जल्दी आउट हो जाएंगे।

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में चुनाव आयोग के विरुद्ध वोट अधिकार यात्रा पर हैं। जिलाध्यक्षों को संदेश देने के लिए वह सीधे बिहार से दिल्ली पहुंचे और इंदिरा भवन में उनसे मुलाकात करने के बाद वापस बिहार चले गए। उन्होंने जिलाध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण की तारीख और स्थान तय करने का जिम्मा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान पर छोड़ दिया।

    अगले एक माह में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होने की संभावना है, जोकि कुरुक्षेत्र, पंचकूला, चंडीगढ़ अथवा गुरुग्राम में कहीं भी हो सकता है। चौधरी उदयभान इस संबंध में जिलाध्यक्षों से चर्चा के बाद कोई फैसला लेंगे और पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद के माध्यम से राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट देंगे। राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने राजनीतिक रूप से ताकत प्रदान की है।

    टिकटों के बंटवारे में जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें पार्टी संगठन को इतना मजबूत करना है कि सामने वाले हमारे किले को भेद नहीं सकें। यह तभी होगा जब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बगैर किसी दबाव के पार्टी के हित में खुलकर बैटिंग करेंगे। इसके लिए उन्हें खुद ही अपनी सियासी पिच बनानी होगी। किसी दूसरे की बनाई पिच पर बैटिंग की तो जल्दी आउट हो जाएंगे।

    इसलिए जिलाध्यक्षों को तय करना होगा कि उन्हें अपनी बनाई हुई पिच पर थमे रहकर धुआंधार बैटिंग करनी है अथवा किसी दूसरे की बनाई पिच पर बैटिंग करते हुए जल्दी आउट हो जाना है। राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से कहा कि अब जो भी चुनाव होंगे, पंचायत से लेकर लोकसभा तक, उन सभी में उम्मीदवारों के चयन में जिलाध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आप सभी को किसी बैसाखी (किसी अन्य नेता) की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक तरह से आप पार्टी की नींव हैं।

    राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से कहा कि वे बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करें तथा वोटरलिस्ट पर भी नजर रखें। वोट चोरी करने की आदत सत्ता पक्ष को हो गई है, जिसके विरुद्ध वह देशभर में आंदोलन कर रहे हैं।

    वोट अधिकार यात्रा के जरिये सत्ता पक्ष के विरुद्ध हम सभी को एक ऐसा आंदोलन खड़ा करना है कि लोगों की समझ में भाजपा का खेल आता चला जाए।

    टीम के कैप्टन के रूप में काम करें: खरगे

    जिलाध्यक्षों को उन्होंने सलाह दी कि जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी बना लें। उसमें उसी व्यक्ति को शामिल करें जो पार्टी के लिए काम कर रहा हो।

    राहुल से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आप सभी टीम के कैप्टन के रूप में काम करें। जब कैप्टन उत्साह के साथ आगे बढ़ता है तो पीछे वाले भी उसी भाव में काम करते हैं। आपने राजनीति के मायने बदलने हैं। जनता केवल भाषण से नहीं आकर्षित होती है।

    आपके कार्य के साथ आपकी छवि भी देखती है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि जिलाध्यक्षों में अधिकतर युवा और उत्साही हैं। पार्टी ने मजबूत टीम तैयार की है।

    इसलिए हरियाणा कांग्रेस की ओर से सभी को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला आरंभ होने से पहले एक-एक कर सभी जिलाध्यक्षों को मंच पर बुलाकर उनका परिचय कराया गया।