हरियाणा के छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकारी कॉलेजों में कराई जाएगी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी; CM सैनी ने दिए निर्देश
Haryana News हरियाणा में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब से हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी। हरियाणा के 22 कॉलेजों में स्मार्ट रूम बनाए जा चुके है। सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि छात्रों के लिए प्रत्येक कॉलेजों में लाइब्रेरी भी स्थापित किए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कालेजों में स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। प्रदेश के 22 कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा चुके हैं, जबकि 48 कालेजों में 83 लैब स्थापित कर दी गई हैं। अन्य कालेजों में भी स्मार्ट क्लास रूम और लैब स्थापित करने का काम चल रहा है। ग्रामीण युवाओं को इसका विशेष लाभ होगा।
सीएम सैनी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उच्चतर शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग को निर्देश दिया कि हर कॉलेज में आधारभूत ढांचे सहित सुविधाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिन कॉलेजों के भवन निर्माणाधीन हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए।
सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण पूरा होने तक अन्य वैकल्पिक भवनों में चल रही कक्षाओं में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए। कालेज भवनों पर सौर पैनल लगाए जाएं। प्रत्येक कॉलेज में चहारदीवारी, पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
पंचकूला में बनेगी बड़ी लाइब्रेरी
नायब सैनी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पाठन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शहरों में वाचनालय स्थापित किए जाएंगे। पंचकूला में एक बड़ा वाचनालय स्थापित किया जाएगा ताकि पंचकूला के विद्यार्थियों को चंडीगढ़ न जाना पड़े। प्रत्येक कॉलेज में वाचनालय स्थापित किए जाएंगे। कॉलेज बंद होने के बाद भी यह वाचनालय खुले रहेंगे ताकि छात्र वहां जाकर पठन-पाठन का कार्य कर सकें।
यह भी पढ़ें- 'नशे की भेंट चढ़ रही जवानी', भूपेंद्र हुड्डा ने जताई चिंता; कहा- सरकार ने 'उड़ता हरियाणा' बना दिया
स्कूली छात्रों को सिखाई जाएंगी विदेशी भाषा
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि स्कूलों में पाठन सामग्री के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूलों में विदेशी भाषा सिखाने की दिशा में भी विशेष प्रयास किए जाएं ताकि बच्चों को मातृभाषा के साथ-साथ विदेशी भाषा में भी पारंगत बनाया जा सके।
फ्रांस एंबेसी के साथ फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एमओयू करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इससे वैश्विक स्तर पर उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड कार्यालयों में कई वर्षों से एक ही पद पर तैनात शिक्षकों को स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को भी पढ़ाना होगा।
बैठक में बताया गया कि कक्षा तीन तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानदंडों को शत प्रतिशत लागू कर दिया गया है। इस वर्ष सातवीं कक्षा तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों को 2 महीने के अंदर मिलेंगे मकान बनाने के लिए रुपये, PM आवास योजना के लिए सर्वे शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।