Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: 'हरियाणा पुलिस ने पंजाब में पीटा...', खनौरी बॉर्डर पर घायल प्रीतपाल ने लगाया आरोप; HC पहुंचा मामला

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:33 PM (IST)

    Farmers Protest 2024 खनौरी बॉर्डर पर घायल प्रीतपाल सिंह ने हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीजेएम को दिए गए प्रीतपाल सिंह ने बयान में कहा कि उसे पहले हरियाणा पुलिस ने पंजाब में पीटा उसके बाद उसे जबरदस्ती हरियाणा में उठा ले गए और वहां भी उसे बेरहमी से पीटा गया। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो अप्रैल तक स्थगित कर दी है।

    Hero Image
    खनौरी बॉर्डर पर घायल प्रीतपाल सिंह ने हरियाणा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Farmers Protest 2024: पंजाब के खनौरी बॉर्डर से युवा किसान प्रीतपाल सिंह को हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध तरीके से गिरफ्तार करने, तय समय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश न करने और उचित इलाज मुहैया न करवाने का आरोप लगाते हुए दाखिल याचिका पर चंडीगढ़ के सीजेएम ने प्रीतपाल के दर्ज बयान हाई कोर्ट में पेश किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजेएम को दिए गए प्रीतपाल सिंह ने बयान में कहा कि उसे पहले हरियाणा पुलिस ने पंजाब में पीटा, उसके बाद उसे जबरदस्ती हरियाणा में उठा ले गए और वहां भी उसे बेरहमी से पीटा गया। हरियाणा सरकार की तरफ से बताया गया कि उस दिन पथराव में हरियाणा पुलिस के 15 पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे और आठ पुलिसकर्मियों ने प्रीतपाल के खिलाफ बयान दिए थे।

    पंजाब के डीजीपी को की थी शिकायत

    प्रदर्शनकारियों को भड़काने में प्रीतपाल सिंह शामिल था। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। वहीं, प्रीतपाल के पिता के वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि उनकी तरफ से इस पूरे मामले की पंजाब के डीजीपी को शिकायत की गई थी, जिस पर पंजाब सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अगली पीढ़ी के मोहपाश में फंसे हरियाणा के दिग्गज कांग्रेसी, बिगड़ सकता Congress का खेल

    कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो अप्रैल तक की स्‍थगित

    हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रीतपाल के बयान पर पंजाब सरकार को कार्रवाई किए जाने और जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो अप्रैल तक स्थगित कर दी है। पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ के सीजेएम (चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) को आदेश दिए थे कि वह पीजीआइ जाकर प्रीतपाल सिंह के बयान दर्ज करें।

    यह भी पढ़ें: Nayab Saini Cabinet का आज नहीं होगा विस्तार, राजभवन से हटाई गई बैरिकेडिंग