Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बिजली संकट: विपक्ष ने रणजीत चौटाला को घेरा, आप ने कहा- मंत्री जी, अब कहां चला गया आपका अनुभव

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 03:23 PM (IST)

    हरियाणा में बिजली संकट पर विपक्षी नेताओं ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को घेरा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि मंत्री जी बिजली संकट दूर करने में आपका अनुभव कहां चला गया है।

    Hero Image
    रणजीत चौटाला व डा. सुशील गुप्ता की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में चल रहे बिजली संकट पर आम आदमी पार्टी को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को घेरने का मौका मिल गया है। रणजीत चौटाला ने पिछले दिनों बयान दिया था कि पंजाब में अनुभवहीन मोबाइल रिपेयर करने वाले लोग चुनकर विधानसभा पहुंच गए हैं, जिन्हें शासन चलाना नहीं आता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजीत चौटाला के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने यह कहते हुए पलटवार किया था कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा, जो हकदार होगा। डा. सुशील गुप्ता ने अब रणजीत चौटाला को बिजली की किल्लत के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि आप तो आम आदमी नहीं हैं और आप विधानसभा में हैं। फिर बिजली की किल्लत दूर करने में अब आपका अनुभव कहां चला गया।

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी, हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बिजली की कमी पर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की घेराबंदी की है।

    बिजली मंत्री ने हालांकि अगले एक-दो दिन में बिजली की समस्या का समाधान हो जाने का दावा किया है, लेकिन विपक्ष उनसे सवाल पूछ रहा है। किरण चौधरी ने रणजीत चौटाला से पूछा कि 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के लिए चलाईं योजनाओं का क्या हुआ। आपने तो सौभाग्य, सहज बिजली हर घर और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति जैसी योजनाएं चला रखी हैं, जिनका प्रचार करते हुए आपकी सरकार थकती नहीं। मगर अब इन योजनाओं से बिजली क्यों नहीं निकल पा रही है।

    कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार से सवाल पूछा कि आप साढ़े सात साल में बिजली का एक भी प्लांट क्यों नहीं लगा पाए। क्यों लगातार कट लग रहे हैं। आप 24 घंटे बिजली देने का दावा करने के बावजूद तीन से चार घंटे भी बिजली क्यों नहीं दे पा रहे हैं।

    आप के राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा बिजली संकट से जूझ रहा है और खासदार व नामदार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आम आदमी के सदन पहुंचने पर अपनी निजी परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्हें यह चिंता नहीं है कि बिजली कैसे आएगी। उन्हें यह चिंता सता रही है कि आम आदमी विधायक कैसे बन सकता है। खुद के विभाग की लुटिया डूबो दी। घंटों-घंटों बिजली कटौती हो रही है, लेकिन मंत्री मस्त है।

    इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला का कहना है कि भाजपा गठबंधन सरकार किसानों को परेशान करने की मंशा से ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं दे रही है। सरकार के कुप्रबंधन के कारण हिसार स्थित खेदड़ थर्मल प्लांट, पानीपत थर्मल प्लांट और झाड़ली के पावर प्लांट की यूनिट बंद पड़ी हैं। इस समय प्रदेश में बिजली की मांग 7600 मेगावाट से भी अधिक पहुंच गई है जिसके मुकाबले आपूर्ति सिर्फ छह हजार मेगावाट की है। गांवों में 10 से 12 घंटे के लंबे लंबे कट लगेंगे तो कैसे काम चलेगा।

    महंगी बिजली खरीदकर मांग पूरी कर रहे

    वहीं, मंत्री रणजीत चौटाला का कहना है कि हरियाणा में बिजली की कमी नहीं है। प्रदेश सरकार तमाम बंदोबस्त कर लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक बिजली उपलब्ध करा रही है। भले ही उसे महंगी बिजली खरीदनी पड़े। राज्य में जो यूनिट खराब हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है। गर्मी के दिनों में स्वाभाविक तौर पर बिजली की जरूरत बढ़ जाती है। एनसीआर के शहरीकरण व औद्योगिकीकरण का असर भी इसमें बड़ा कारण है।