Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana News: गरीब परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, 49 लाख परिवार होंगे लाभान्वित; ऐसे उठाएं योजना का लाभ

हरियाणा में अंत्योदय परिवारों के लिए प्रदेश सरकरार ने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है। सस्ते गैस सिलेंडर के लिए हर घर-हर गृहिणी योजना के पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसमें गरीब परिवारों को प्रदेश सरकार ने 1500 करोड़ रुपये सालाना गैस सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस योजना के चलते 49 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 12 Aug 2024 08:55 PM (IST)
Hero Image
49 लाख परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अंत्योदय (गरीब) परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा को धरातल पर उतार दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा हरियाली तीज के दिन जींद में की थी।

सोमवार को उन्होंने हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से पोर्टल लांच करते हुए कहा कि अब अंत्योदय परिवार सस्ता गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर तत्काल अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 49 लाख गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।

बीजेपी का उद्देश्य गरीब के जीवन को सुगम बनाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में योजना का पोर्टल लांच करते हुए कहा कि प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और अंत्योदय के जीवन को सुगम बनाया जाए।

बीपीएल परिवारों को महज 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

इसी कड़ी में पोर्टल के तहत बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये से अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा। हरियाणा में रसोई गैस के सिलेंडर का रेट 822 रुपये है।

सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार में ही https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ता वर्ष में 12 गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक माह उनके खातों में वापस डाल दी जाएगी।

इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी। कार्यक्रम में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता सचिव डा. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Haryana News: आप नेता संजय सिंह ने BJP को बताया 'भारतीय झूठा पार्टी', कहा- 'जनता को झूठे सपने दिखाकर हासिल किए वोट'

पोषण जागृति माह में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 सितंबर तक पोषण जागृति माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों पोषण सेमीनार, बोली, मेहंदी, योगा, पौष्टिक थाली, मिलेट आधारित व्यंजन प्रतियोगिता और शपथ समारोह होंगे।

जागरुक करने के लिए करें प्रतियोगिताओं का आयोजन- अमनीत पी. कुमार

विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार ने बताया कि पोषण जागृति माह के बारे में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोषण अभियान के कार्मिक तथा सुपरवाइजर को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि इस माह के दौरान जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करें। निदेशक मोनिका मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य पोषण माह के अलावा राज्य स्तरीय जागृति माह का आयोजन करता है ताकि बड़े स्तर पर जन आंदोलन कर गतिविधियों का आयोजन किया जा सके।

ये भी पढ़ें: NHM Workers Protest: 100 एनएचएम कर्मचारियों ने कराया मुंडन, अब कल सड़कों पर मांगेंगे भीख; जानिए क्या है मांग?

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें