PM मोदी ने दी 2 हजार करोड़ की सौगात, CM नायब बोले- देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा का योगदान और अधिक होगा सशक्त
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा को 2000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए नए फोर-लेन संपर्क मार्ग बनेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इन परियोजनाओं से एनसीआर के विकास को गति मिलेगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। हरियाणा औद्योगिक और कृषि केंद्र के रूप में और मजबूत होगा।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरियाणा को सीधे तौर पर लाभान्वित करने वाली दो हजार करोड़ रुपये की लागत की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का नई दिल्ली में उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन परियोजनाओं के अंतर्गत अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए फोर-लेन संपर्क मार्गों का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व सहयोग और योगदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन हरियाणा विशेषकर एनसीआर के विकास की गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, जो कि उत्तर भारत का औद्योगिक और कृषि केंद्र है, इन परियोजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से कुंडली, सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और मानेसर की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी से न केवल निर्यात, आयात और निवेश को नई गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
विकसित भारत-विकसित हरियाणा के लक्ष्य की ओर बढ़ता एक और मील का पत्थर बताते हुए नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच, निर्णायक नेतृत्व और विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने देश में आधारभूत ढांचा निर्माण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा को विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा को कई महत्वाकांक्षी और दूरगामी परियोजनाओं से समृद्ध किया है।
इनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर, रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री, कुंडली-मानेसर-पलवल व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-सिकंदरपुर और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक, रोहतक में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन, एम्स झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और रेवाड़ी में एम्स जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हाल ही में रिठाला से कुंडली तक मेट्रो कारिडोर भी हरियाणा को मिला है। प्रधानमंत्री की इन पहलों से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अधिक सशक्त होगा। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।