स्टाक मार्केट में मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड वायुसेना कर्मी को ठगने वाला काबू
रिटायर्ड वायु सेना कर्मी से 31 लाख 5 हजार रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वायु सेना कर्मी को स्टाक मार्केट में कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर योजनाबद्ध तरीके से जाल में फंसाया और दो से तीन महीनों में 31 लाख 5 हजार रुपये हड़प लिए।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक रिटायर्ड वायु सेना कर्मी से 31 लाख 5 हजार रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। इस मामले में धर्मपुर कालोनी निवासी 60 वर्षीय मदन लाल कपूर ने शिकायत दी थी। वे भारतीय वायु सेना में सार्जेंट पद से सेवानिवृत्त हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 जून 2024 को उन्होंने गूगल एप्स के जरिए स्टाक मार्केट से जुड़ी जानकारी लेने की कोशिश की। 27 जून को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया, जहां खुद को स्टाक मार्केट का टीचर बताने वाले व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया।
आरोपित ने कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर योजनाबद्ध तरीके से उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और अगले दो से तीन महीनों में विभिन्न तरीकों से कुल 31 लाख 5 हजार रुपये हड़प लिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपित की पहचान महेंद्र चौधरी के रूप में हुई।
आरोपित को अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, फर्जी दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों और उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ जारी है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव पर भरोसा न करें, खासकर स्टाक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी और आनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देने वाले लिंक, एप्स या काल से सावधान रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।