प्राइवेट व्यक्ति से सरकारी काम करवाने पर पटवारी निलंबित
जागरण संवाददाता पंचकूला हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बरवाला के अंतर्गत पड़ते गांवों की समस्या का किया निपटारा।
जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बरवाला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बतौड़ के पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कविता जैन सोमवार को जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रही थीं। बैठक में बतौड़ के मनीष कुमार ने शिकायत रखी थी कि पटवारी फूल सिंह की सीट पर कोई प्राइवेट व्यक्ति राजस्व संबंधी कार्य करता है। इस व्यक्ति ने इंतकाल दर्ज करने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ली है। पिछली बैठक में मंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत पेश करने को कहा था और एसडीएम पंचकूला द्वारा की गई जांच में पटवारी व प्राइवेट व्यक्ति पर लगाए गए आरोप सही पाए गए और इस रिपोर्ट के आधार पर पटवारी को चार्जशीट किया गया था। आज शिकायतकर्ता ने मंत्री को वीडियो भी दिखाई। इसके बाद मंत्री ने पटवारी को निलंबित करने और उसकी सीट पर बैठकर जो प्राइवेट व्यक्ति सरकारी कार्य कर रहा है, उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करने के आदेश भी दिए, ताकि रिश्वत के इस मामले में और कौन लोग शामिल हैं, उनका भी पता लगाया जा सके। वहीं उन्होंने एक अन्य मामले में धर्मशाला निर्माण के स्थान को परिवर्तित करने के मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गांव खोई के प्रीतमचंद की शिकायत थी कि उनके गांव में सरकार द्वारा धर्मशाला बनाने के लिए अनुदान दिया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने धर्मशाला खोई की बजाय टोरन गांव में धर्मशाला का निर्माण कर दिया गया है। इस मामले में जांच के बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नियमों की अवेहलना करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।, यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका से विधायक लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिगला, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।