पंचकूला के दिशांत को मिलेगा बहादूरी पुरस्कार
पंचकूला के दिशांत मेहंदीरत्ता को वर्ष 2015 के बहादूरी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उसे गणतंत्र दिवस पर इस पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। दिशांत के परिवार व सोसायटी में इसको लेकर उत्साह का माहौल है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। अपनी जान जोखिम में डालकर मां को बचाने वाले दिशांत मेहंदीरत्ता काे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होनेवाले बहादूर बच्चोंं में चुना गया है। उसे गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। परिवार इन दिनों गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले बहादुरी पुरस्कार की तैयारियों में जुटा हुआ है। परिवार एवं सोसाइटी के लोगों में खुशी की लहर है।
गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे बहादुरी पुरस्कार
भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2015 के लिए चुना गया पंचकूला के सेक्टर 20 निवासी दिशांत मेहंदीरत्ता पिछले वर्ष 4 मई की घटना को नहीं भूला है। आठवीं कक्षा के छात्र दिशांत ने अपने बहादुरी से घर में घुसे लुटेरे को पकड़वाया था तथा अपनी मां व घर के कीमती सामान को लूटने से बचाया था।
दिशांत अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ।
बुद्धिमानी आैर साहस से मां की जान बचाई और घर में घुसे लुटेरे को पकड़वाया
उस दिन घर में घुसते ही लुटेरे ने दिशांत की मां की गर्दन पर चाकू लगा दिया और घर में रखे आभूषण एवं नगदी लाने के लिए कहने लगा। इसी बीच दिशांत ने फिल्मी अंदाज में चोर के पैरों में गिरकर मां को छोडऩे का ड्रामा किया और चोर की टांगें खींच दी थी, जिसके बाद वह गिर गया था। इस दौरान उन्हें हल्की चोट भी आई थी। सोसाइटी में शोर मच गया और लोगों ने चोर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
घटना के अगले ही दिन पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह गुलदस्ता लेकर दिशांत एवं उनकी अर्चना को बहादुरी पर बधाई दी थी। दिशांत कहता है कि सभी बच्चों को डर का डटकर मुकाबला करना चाहिए। भगवान हमेशा बच्चों की मदद करता है।
दिशांत की मां अर्चना कहती हैं कि वह खुद हैरान थीं कि अचानक किस तरह उनके बेटे ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। परिवारजन कहते हैं कि दिशांत ने सभी बच्चों को बहादुरी व हौंसले से जीने की राह दिखाई है। प्रधानमंत्री 26 जनवरी को उसे मेडल, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।