Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में शपथ समारोह के चलते सड़क मार्ग बंद तो कई रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 08:13 PM (IST)

    Panchkula Traffic Diversion हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकूला में 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला के आसपास के सभी रास्ते 16 और 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेंगे।

    Hero Image
    शपथ समारोह के चलते कई सड़क मार्ग डायवर्ट (Panchkula Traffic Diversion)

    जागरण संवाददाता। Panchkula Traffic Diversion: हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राज्य पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

    17 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए दशहरा ग्रांउड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों तरफ से रुट पूर्ण रुप से दोनों तरफ से बंद रहेगा।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाई तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाईट - तवा चौक / शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाईट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक /गीता चौक तक दोनों तरफ से 16 व 17 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बदं रहेगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रूट पर ट्रैफिक को लेकर हर प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस सबंध में आमजन से अपील है कि वे इन ट्रैफिक रुट को छोड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

    मीडियाकर्मियों के लिए विशेष प्रबंध

    प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया के लिए दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में मीडियाकर्मियों के लिए भी अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस सबंध में बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक)- पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न-वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने पहले नबंर की पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी गई है।

    प्रवक्ता ने बताया कि यातायात प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस अधिकारियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है।

    इसके लिए बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न वॉटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने दूसरे नंबर की बनी पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क किया जाएगा।

    इसी प्रकार विधायक/सांसदों व अति गणमाननीय व्यक्तियों की सुविधा के लिए भी बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट- क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी है।

    पार्किंग एरिया में वाहनों को किया जाएगा पार्क

    प्रवक्ता ने बताया कि सभी इन्डस्ट्रीअलिस्ट बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे- ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से दाई तरफ टर्न- सीधा दाई तरफ से होते हुए सामने दा काव (The Cove) के सामनें पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करेंगें।

    इसके अलावा, सभी सिविल प्रशासन व पुलिस कर्मचारी, जो अपनी डयूटी पर तैनात होंगे, वे सभी कर्मचारीगण बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से बाई तरफ टर्न बाई तरफ इन्द्रधनुष सेक्टर 5 पंचकूला की पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे।

    गूगल मैप की ले सकते हैं मदद

    वहीं, विधायकों, सांसदों, वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारियों, उद्योगपतियों एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। पुलिस द्वारा निमंत्रण के साथ क्यूआर कोड भी दिया जा रहा है, ताकि गूगल मैप से जाकर वाहन खड़े करने वाली जगह तक पहुंचने में परेशानी ना हो।

    वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने बनी पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क में की गई है।

    सभी सांसद, विधायकों एवं अति गणमान्य अतिथियों के वाहन बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर संदीप शाखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहन खड़े कर सकेंगे।

    उद्योगपति बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न करके हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से दाईं तरफ टर्न करके सीधा दाईं तरफ से होते हुए सामने दा कोव के सामने पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए चलाई गाड़ी तो मनोहर लाल को सिखाया कंप्यूटर; ऐसे हैं हरियाणा के होने वाले 'नायब' मुख्यमंत्री