Haryana Heavy Rain: पंचकूला में भारी बारिश से तबाही, कल बंद रहेंगे स्कूल
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने घोषणा की है कि भारी बारिश के कारण पंचकूला जिले के मोरनी बरवाला पिंजौर और रायपुररानी ब्लॉक के सभी स्कूल 2 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे। विशेष रूप से मोरनी ब्लॉक के सभी स्कूल बंद रहेंगे साथ ही बरवाला पिंजौर और रायपुररानी के कुछ चिन्हित स्कूल भी बंद रहेंगे। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लॉक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की 2 सितंबर 2025 को छुट्टी रहेगी। मोरनी ब्लॉक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।
बरवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) बरवाला, परवाला, जीएसएसएस और एचपीएस कोट, जीएसएसएस जलौली, जीपीएस अलीपुर टाउन, जीपीएस और जीएमएस नग्गल, जीपीएस मट्टा वाला, जीपीएस और जीएमएस खंगेसरा, जीपीएस अलीपुर, जीपीएस कनौली, जीपीएस खेतपराली, जीएमएसएसएस और जीएमएस बतौड व टिब्बी के स्कूल, पिंजौर ब्लॉक के जीपीएस और जीएमएस प्रेमपुरा, जीएसएसएस भोरिया के स्कूल बंद रहेंगो।
वहीं, जीएसएसएस और जीपीएस भरगोदाम, जीपीएस बनोई व गोदाम, जीपीएस और जीएचएस बुर्जकोटिया, जीपीएस अंबवाला, जीएमएस नाडा साहिब, जीपीएस उपेरी चैकी, जीएसएसएस धतोगरा, जीपीएस जलौली, खोई, तोरान, डकरोग और जीएमएस भवाना, जीपीएस टागरा कलीराम, जीएमएसपीएस टागरा हकीमपुर, जीपीएस झोलूवाल, जीएमएस और जीपीएस रथपुर के स्कूल शामिल हैं।
साथ ही जीपीएस धर्मपुर, जीएसएसएस पिंजौर, जीएमएसपीएस कुतेबावाला, जीपीएस धमसु, जीपीएस नाला डगरोग, जीपीएस और जीएसएसएस मल्लाह, जीपीएस जोहरीवाला, जीएसएसएस और जीएमएसपीएस मरावाला, जीएसएसएस नवनगर, जीपीएस गोरखनाथ, जीपीएस शाहपुर, जीपीएस रायपुर और जीपीएस धोलुवाल के स्कूल और रायपुररानी ब्लॉक के जीएसएसएस भूड और जीएसएसएस समलेहडी के स्कूल बंद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।