Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में भारी बारिश के बीच स्कूल के बाहर कार पर गिरा पेड़, 6 बच्चे हुए घायल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    पंचकूला के सेक्टर-4 में मूसलाधार बारिश के दौरान एक प्राइवेट स्कूल के बाहर बच्चों से भरी कार पर पेड़ गिर गया जिससे 6 बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल जा रहे थे। उपायुक्त ने भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और इस पर गिरा पेड़

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बीच पंचकूला के सेक्टर-4 में बड़ा हादसा हो गया। एक प्राइवेट स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों से भरी कार पर अचानक भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा। इस घटना में कार में सवार 6 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब आनंद अत्री के भाई अनूप अत्री अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे। कार में कुल 6 बच्चे और अनूप अत्री सवार थे। इनमें आनंद अत्री के दो बच्चे, अनूप अत्री के दो बच्चे और उनकी बहन के दो बच्चे शामिल थे।

    हादसे की जानकारी बच्चों के पिता आनंद अत्री ने दी। उन्होंने बताया कि पेड़ गिरते ही कार के अंदर बैठे सभी बच्चे घायल हो गए।

    गौरतलब है कि आज सुबह 7 बजे ही पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिले में हो रही भारी बारिश और घग्गर नदी के उफान को देखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया था।

    बावजूद इसके, कई निजी विद्यालय अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर निजी स्कूलों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।