Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchkula News : फर्जी एप से ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा 48 लाख की ठगी, दो और ठग गिरफ्तार

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:14 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 62 वर्षीय व्यक्ति से 48.5 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम टीम ने रितेश कुमार और प्रवेश कुमार नामक आरोपितो को पकड़ा है। इससे पहले सुरेश कुमार वर्मा नामक एक आरोतित को भी गिरफ्तार किया गया था जिसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    Hero Image
    दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर पिंजौर निवासी 62 वर्षीय गुरमुख सिंह से 48 लाख 50 हजार रुपये की ठगी के मामले में पंचकूला पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है। एक आरोपित पहले पकड़ा था, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साइबर ठगी का मामला 21 मई को तब दर्ज हुआ था, जब गुरमुख सिंह ने शिकायत दी कि उन्हें 13 फरवरी को यू-ट्यूब पर शेयर मार्केट से जुड़ा एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में दिए गए लिंक के माध्यम से वे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप में मौजूद लोगों ने उन्हें भारी मुनाफे का लालच देकर एक फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और अलग-अलग किस्तों में कुल 48 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर डाली।

    राजस्थान से गिरफ्तार हुआ था पहला आरोपित

    साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह की अगुवाई में जांच टीम ने 9 अगस्त को राजस्थान से पहली गिरफ्तारी की। आरोपित राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला सुरेश कुमार जीरकपुर में किरायेदार बनकर रह रहा था। ठगी के बाद राजस्थान भाग गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया गया था। उससे पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर रितेश कुमार और प्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।