मोरनी हिल्स में नदी उफान पर, पुल बहने से संपर्क टूटा; ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह बाधित
पंचकूला के मोरनी हिल्स क्षेत्र में भारी बारिश से हालात गंभीर हैं। छामला गांव में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल डूब गया जिससे ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है। खडूनी गांव में एक करोड़ का पुल भी तेज बहाव में बह गया जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और स्थायी समाधान की मांग की है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। मोरनी हिल्स क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। छामला गांव की नदी रविवार को उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पुल पूरी तरह डूब गया और पानी ऊपर से बहने लगा। इससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह ठप हो गया है।
नदी का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई परिवारों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बच्चों की पढ़ाई, बीमारों के इलाज और जरूरी सामान की सप्लाई तक प्रभावित हो रही है।
इसी बीच खडूनी गांव के लिए करीब एक करोड़ रुपये की लागत से निजी कंपनी द्वारा बनाया गया पुल भी तेज बहाव में क्षतिग्रस्त होकर बह गया। पुल टूटने से गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा था, लेकिन अब उन्हें लंबे चक्कर लगाकर बाहर जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और अस्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में हर साल ऐसी स्थिति पैदा होती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन सिर्फ अस्थायी मरम्मत करता है, जबकि असली समस्या जस की तस बनी रहती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए तो उनका जीवन नारकीय स्थिति में पहुंच जाएगा। उन्होंने अपील की है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए मजबूत और स्थायी पुल बनाए जाएं ताकि बरसात के समय बार-बार ऐसी आपदा का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।