Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: घग्गर नदी ने घारण किया विकराल रूप, खतरनाक स्तर तक जलस्तर बढ़ने से जलसैलाब की बनी स्थिति

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:14 PM (IST)

    पंचकूला में भारी बारिश के कारण घग्गर नदी में जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। नदी में कुछ भैंसों के फंसे होने की खबर है। जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    भारी बारिश से हालात गंभीर, घग्गर नदी का विकराल रूप

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला में मंगलवार तड़के से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। घग्गर नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है और इसका जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। अभी भी मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे नदी में जलसैलाब की स्थिति बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज़ बहाव के बीच नदी में कई भैंसों के फंसने की सूचना भी सामने आई है। स्थिति को देखते हुए जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

    विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में आज के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। जो स्कूल सुबह खुल गए थे उन स्कूलों के प्रबंधकों ने भी सुबह 11:00 बजे छुट्टी कर दी।

    बारिश और बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है और लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।