Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchkula Blast: पंचकूला की फास्ट फूड शॉप में जोरदार धमाका, मलबे में दबीं दो गाड़ियां; पूरे इलाके में हड़कंप

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:48 PM (IST)

    पंचकूला (Panchkula News) के कालका में एक फास्ट फूड शॉप (Panchkula Hotel Blast) में सुबह 9 बजे ब्लास्ट हुआ। दुकान बंद होने के बावजूद हुए इस धमाके से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ। ब्लास्ट की वजह से दो गाड़ियां मलबे में दब गई हैं।

    Hero Image
    Panchkula Blast: पंचकूला में फास्ट फूड शॉप में ब्लास्ट हुआ है।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। कालका की एक दुकान में सुबह 10:00 बजे जोरदार धमाका के बाद साथ ब्लास्ट हुआ। बंद दुकान का शटर सड़क से 100 मीटर दूर जाकर गिरा। साथ ही दीवार भी गिर गई। दुकान के पास खड़ी बाइक और स्कूटी भी इस धमाके से गिर गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ियों पर भी दीवार गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। इस हादसे में कोई भी व्यक्ति चपेट में नहीं आया है। ब्लास्ट के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

    अभी धमाके का कारण पता नहीं चल पाया है। दुकान के अंदर रखे सिलेंडर व इनवर्टर की बैटरी सही सलामत हैं। पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाके को घेर लिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का कहना है सब सलामत है। टेरर एंगल समेत सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कालका के हाउसिंग बोर्ड में बस स्टैंड के सामने एक फास्ट फूड की शॉप है। सोमवार सुबह से ये दुकान बंद थी, अचानक सुबह करीब 10 बजे दुकान में तेज ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट से दुकान का शटर पार्क के पास आकर गिरा।

    धमाके की आवाज से पूरा बाजार हिल गया, लोग धमाके से डर गए और उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। फास्ट फूड की दुकान में ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान की एक साइड की दीवार तक गिर गई। अच्छी बात यह थी कि दुकान के एक साइड में खाली जगह थी, जिसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ। बंद होने के कारण दुकान में कोई कर्मचारी भी नहीं था।

    लोगों ने बताया कि कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। साथ में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने वहां इकट्ठे हुए लोगों को साइड किया। साथ ही उस दुकान के साथ लगती दुकानों को भी एहतियातन खाली कराया।