पंचकूला बुढ़नपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, गाड़ियों के शीशे तोड़े
पंचकूला के बुढ़नपुर में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बदमाशों ने 10 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और एक सरकारी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। बुढ़नपुर में शनिवार देर रात करीब आठ से 10 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। कालोनी में खड़ी 10 से ज्यादा खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और एक सरकारी बिल्डिंग सेवा भारती को भी नुकसान पहुंचाया है। कालोनीवासियों ने घटना की शिकायत सेक्टर-16 पुलिस चौकी को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लोगों ने बताया कि रात ढाई से तीन बजे के बीच जब सभी लोग घरों में सो रहे थे तो करीब 10 बदमाश कालोनी में पहुंचे। वह हाथों में राड और डंडे लिए हुए थे। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के उन्होंने शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। एक के बाद एक करीब आठ से 10 गाड़ियों को उन्होंने नुकसान पहुंचाया।
जब लोगों को इसके बारे में पता चला और वह घर से बाहर निकले तब तक वह वहां से भाग चुके थे। इसके बाद लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी और सेक्टर-16 पुलिस चौकी में पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज हासिल की है। पुलिस फुटेज की जांच कर बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लोगों में फैली दहशत
इस घटना के बाद बुढ़नपुर में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे तो कोई कुछ भी कर सकता है। लोगों का कहना है कि आग गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं, कल किसी के घर में घुसकर लूटपाट भी की जा सकती है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा को चाक-चौबंद करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।