Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला : नशे में था परिचालक, टिकट काटी नहीं, व्यवहार से महिलाओं को हुई परेशानी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    हरियाणा रोडवेज के एक परिचालक को नशे में ड्यूटी करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हराघाट-टिक्कर ताल रूट पर तैनात इस परिचालक ने नशे की हालत में टिकट नहीं काटे जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। शिकायत मिलने पर महाप्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए और दूसरा परिचालक भेजा गया। जीएम सुखदेव सिंह ने बताया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    पंचकूला के मोरनी में हराघाट– टिक्कर ताल रूट पर परिचालक ने नशे में की ड्यूटी।

    संवाद सहयोगी, मोरनी। हरियाणा रोडवेज के एक परिचालक के नशे में ड्यूटी करने का मामला सामने आया है। परिचालक रविन्द्र मंगलवार को हराघाट से टिक्कर ताल रूट पर तैनात था। उसने नशे में टिकट भी नहीं काटे और उसके व्यवहार के कारण महिलाओं समेत बस में सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     यात्रियों ने बताया कि परिचालक बस में ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। मोरनी पहुंचने के बाद बस टिक्कर ताल नहीं जा सकी क्योंकि परिचालक की हालत ठीक ऐसी नहीं थी कि वो टिकट काट सके। मामला संज्ञान में आने पर  परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने बस पर दूसरा परिचालक भेजा।

    नशे में धुत परिचालक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए कहा है। जीएम सुखदेव सिंह ने बताया कि परिचालक रविंद्र के नशे में ड्यूटी करने के कारण उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बस को रूट पर भेजकर सवारियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है।