Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालका-शिमला ट्रेन का संचालन आठ महीने बाद शुरू, ग्लास रूफटॉप विस्टाडोम कोच से दिखेगा प्राकृतिक नजारा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 12:31 PM (IST)

    Kalka-Shimla train कालका शिमला मार्ग पर आठ महीने के बाद भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच ट्रेन चला दी है। कालका शिमला ट्रेन से पहाड़ों के बीच सुंदर धुंधल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कालका शिमला ट्रेन का संचालन शुरू। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, अंबाला। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले आठ महीनों से बंद चल रही कालका-शिमला ट्रेन (Kalka-Shimla Train) का संचालन रेलवे प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 04517-04518 के संचालन के साथ-साथ हिमाचल और शिमला की यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में ग्लास रूफटॉप विस्टाडोम कोच (Glass Rooftop VistaDome) के माध्यम से यात्रियों को देखने की सुविधा मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालका शिमला टॉय ट्रेन (Kalka Shimla Toy Train) कालका-शिमला मार्ग पर यात्रा करने को मिलेगी। पहाड़ों के बीच सुंदर, धुंधले दृश्यों का कोच में अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यह रेलवे लाइन, पहाड़ी क्षेत्र, खाइयां आदि से गुजरती है। इस ट्रेन के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) भी शुरू कर दी गई है।

    भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन है। जिसमें विस्टाडोम कोच के सहूलियत दी गई है। यात्री इसमें आरक्षण, आरक्षण कार्यालय और अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से करवा सकते हैं। कालका में समुद्र तल से 640 मीटर ऊपर से रेल लाइन के साथ शानदार यात्रा 2,060 मीटर पर शिमला की बुलंद ऊंचाइयों तक ले जाती है। यह ट्रेन गहरी खाइयों, देवदार, ओक और शानदार दृश्यों के एक जंगल से गुजरती है। यह खंड दिसंबर 2019 में यूनेस्को के विश्व विरासत रेलवे ट्रैक पर भी चित्रित किया गया है। विस्टाडोम कोच में 97 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। प्रथम श्रेणी की ट्रेन की एक यात्रा की लागत प्रति व्यक्ति 800 रुपये है।

    क्रिसमस और नए साल के मौके विस्टाडोम कोच के साथ संचालन शुरू किया गया

    डीआरएम जीएम ङ्क्षसह ने बताया कि रेलवे ने इस खूबसूरत सेक्शन के लिए 21 अक्टूबर से एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। कालका से ट्रेन नंबर 04515 और 22 अक्टूबर को शिमला से वापसी ट्रेन नंबर 04516 शुरू की गयी थी। अब क्रिसमस और नए साल के मौके पर रेलवे ने ट्रेन नंबर 04517-04518 विस्टाडोम कोच के साथ संचालन शुरू कर दिया गया है।