Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति चुनाव : हरियाणा में एक वोट का खेल, 17 के बजाय मीरा को मिले 16 मत

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jul 2017 10:59 AM (IST)

    यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को उनकी पार्टी के 17 विधायकों में से एक विधायक का वोट नहीं मिल पाया। जिसके चलते कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

    राष्ट्रपति चुनाव : हरियाणा में एक वोट का खेल, 17 के बजाय मीरा को मिले 16 मत

    जेएनएन, चंडीगढ़  राष्ट्रपति चुनाव में हरियाणा से एक वोट का खेल हो गया। नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भाजपा के अलावा प्रमुख विपक्षी दल इनेलो, शिरोमणि अकाली दल (बादल) और बसपा विधायक के साथ-साथ पांचों आजाद विधायकों ने वोट दिए। यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को उनकी पार्टी के 17 विधायकों में से एक विधायक का वोट नहीं मिल पाया। पार्टी के सभी 17 कांग्रेस विधायकों ने वोट पोल किए थे, लेकिन एक वोट संभवत रद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में विधायकों की संख्या 90 है। इन सभी विधायकों ने मतदान किया था। इनमें भाजपा के 47, इनेलो के 19, बसपा व शिरोमणि अकाली दल (बादल) एक-एक तथा पांच आजाद विधायक शामिल हैैं। कांग्रेस विधायकों की संख्या 17 है। 1971 की जनगणना के हिसाब से एक विधायक के वोट की वैल्यू 112 है।

    यह भी पढ़ें: नयी योजना के तहत अब पोस्ट ऑफिस से मिलेगा मोबाइल फोन

    नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद को 73 विधायकों के वोट मिले। उनके वोट की वैल्यू 8176 है। यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को 16 वोट मिले और उनके वोट की वैल्यू 1792 है। एक आजाद विधायक का वोट कोविंद को मिलने की संभावना कम जताई जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दावा मानें तो अंतर-आत्मा की आवाज का लाभ पार्टी को मिला है। 

    कांग्रेस के किस विधायक का वोट रद हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सकता, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस विधायक का वोट रद हुआ है, क्या वह तकनीकी खामी के चलते निरस्त हुआ अथवा उन्होंने जान बूझकर गड़बड़ किया था।

    यह भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, गरीब बच्चों को दाखिला न देने पर भेजा नोटिस