Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: काम की खबर, लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में एक लाख गरीब परिवारों कों मिलेंगे सस्ते फ्लैट और प्लॉट

    By Sudhir TanwarEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 04:54 PM (IST)

    Flats and Plots to Poor हरियाणा में लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को अब प्लॉट और फ्लैट का आवंटन सभी के लिए आवास विभाग (हाउसिंग फार आल विभाग) करेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख मकान और प्लॉट देगी।

    Hero Image
    एक लाख गरीब परिवारों कों मिलेंगे सस्ते फ्लैट और प्लॉट

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को अब प्लॉट और फ्लैट का आवंटन सभी के लिए आवास विभाग (हाउसिंग फॉर ऑल विभाग) करेगा। अभी तक हाउसिंग बोर्ड द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों को रियायती दरों पर प्लॉट और फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे थे।  जिनमें अनियमितताओं को लेकर ढेरों शिकायतें प्रदेश सरकार के पास पहुंच रहीं थी। पात्र लोगों को सस्ते मकान और फ्लैट सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने  सभी के लिए आवास विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

    नगर एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 26 फरवरी 2021 की नीति के अनुसार लाइसेंस प्राप्त कालोनियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आवास उपलब्ध कराने के लिए कालोनाइजर आवास बोर्ड को प्लॉट दे रहे थे।

    हाउसिंग फॉर ऑल विभाग को मिली फ्लैट और प्लॉट आवंटन की जिम्मेदारी

    हाउसिंग बोर्ड इन प्लॉट पर फ्लैट बनाकर नगर एवं आयोजना विभाग से कंपलीशन सर्टिफिकेट लेने के बाद ईडब्ल्यूएस को सस्ते मकान उपलब्ध करा रहा था। इन मकानों को अपात्र लोगों को दिए जाने सहित अन्य कई तरह की शिकायतें नगर एवं आयोजना विभाग के पास पहुंच रहीं थी। मामला सरकार के पास पहुंचा जिसके बाद सस्ते प्लाट और फ्लैट के आवंटन की जिम्मेदारी हाउसिंग फॉर ऑल विभाग को सौंपी गई है।

    एक लाख गरीब परिवारों मिलेंगे सस्ते फ्लैट और प्लाट

    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख मकान और प्लाट देगी। शहरों में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले वे परिवार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके पास घर नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Suicide in Kaithal: पहले होटल के बाथरूम में रसोइये ने खुद को किया बंद, फिर चाकू से गला काटकर की आत्‍महत्‍या

    इन जिलों में बना कर दिए जाएंगे फ्लैट

    योजना के तहत पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे, जबकि अन्य शहरों में प्लाट व फ्लैट दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवास कालोनियां बनाई जाएंगी जिनमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    यह भी पढ़ें- मोनू मानेसर की बढ़ी मुश्किलें, दलीलें सुनने के बाद अदालत ने खारिज की जमानत याचिका