हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले के लिए एक मौका, 19 सितंबर रात 12 बजे तक खुला रहेगा पाेर्टल
हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पोर्टल फिर से खोला गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने छात्रों की मांग पर यह निर्णय लिया है। जो छात्र पहले आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब 19 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिला सेंट्रल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल के माध्यम से होगा। एंटी-रैगिंग शपथ पत्र देना अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला जिले और प्रदेश के सरकारी कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को एक मौका दिया गया है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रवेश पोर्टल को पुनः खोलने का निर्णय लिया है। जो छात्र या छात्राएं किसी कारणवश अब तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे, वे आवेदन कर सकते हैं। विभाग के निर्देशानुसार, एडमिशन पोर्टल 19 सितंबर की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अपनी सीट सुनिश्चित कर पाएंगे।
पहले निर्धारित तिथि तक कई विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए थे। ऐसे में काॅलेज प्रशासन और अभिभावकों की ओर से लगातार विभाग को पोर्टल पुनः खोलने की मांग की जा रही थी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आगे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
दाखिला सेंट्रल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल
www.admissions.highereduhry.ac.in के माध्यम से ही किया जाएगा। सारी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से ही पूरी होगी। वहीं सीटों की डिटेल भी पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी/एआइसीटीई के निर्देशों के अनुसार सभी छात्रों को एंटी-रैगिंग शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए www.antiragging.in पोर्टल पर जाकर छात्र ऑनलाइन फार्म भरकर उसकी काॅपी डाउनलोड कर अपने लॉगिन के माध्यम से दाखिला पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
दाखिले से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र टोल फ्री नंबर 1800-180-2133 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मेल के जरिये admissions@highereduhry.ac.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।