Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विधुरों को भी मिलेगी पेंशन, लेकिन दूसरी शादी की तो बंद हाे जाएगी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Mar 2018 11:10 AM (IST)

    हरियाणा में अब विधुर व्‍यक्तियों को भी सामाजिक पेंशन देगी। यह जानकारी हरियाणा सरकार ने विधानसभा में बुधवार को दी।

    अब विधुरों को भी मिलेगी पेंशन, लेकिन दूसरी शादी की तो बंद हाे जाएगी

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में रह रहे विधुर लोगों को भी पेंशन देने का अहम फैसला किया है। प्रदेश सरकार आगामी वित्त वर्ष में इस योजना को लागू कर सकती है। हरियाणा विधानसभा में बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस बारे में जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्नकाल के दौरान विधायक रवींद्र मच्छरौली ने विधुर लोगों को पेंशन देने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जल्द ही यह पेंशन लागू करने का ऐलान किया।

    इसी साल एक अप्रैल योजना लागू होने की संभावना, पेंशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 45 वर्ष तय

    हरियाणा सरकार द्वारा इस समय विभिन्न श्रेणियों के 25 लाख 32 हजार 385 लोगों को पेंशन सुविधा प्रदान की जा रही है। इनमें 15 लाख 31 हजार 49 को वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। छह लाख 73 हजार 388 विधवा पेंशन धारक, एक लाख 53 हजार 582 विकलांग पेंशन धारक हैं। इसके अलावा, सरकार द्वारा 33 हजार 186 लड़कियों को लाडली समाजिक सुरक्षा योजना में भत्ता दिया जा रहा है, जबकि 28 बौने लोगों, 24 किन्नरों तथा 10 कश्मीरी विस्थापितों को पेंशन मिल रही है।

    यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद रुकेगी मेरी साइकिल : अशोक तंवर

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बेदी ने सदन को बताया कि हरियाणा सरकार ने विधुर पेंशन योजना लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय को प्रस्‍ताव बनाकर भेज दिया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

    दूसरी शादी करने वाले को नहीं मिलेगा लाभ

    कृष्ण बेदी के अनुसार, हरियाणा में इस पेंशन योजना का लाभ उसी विधुर को मिलेगा जो पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी नहीं करेगा और अपने बच्चों के पास रहेगा। पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करने वाले को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना में शामिल होने वाले विधुर की न्यूनतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। कृष्ण बेदी ने बताया कि इस संबंध में विभागीय कार्रवाई पूरी कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार

    अविवाहित को पेंशन पर भी हो विचार

    हरियाणा विधानसभा में भाजपा विधायक डा. पवन सैनी ने इसी मुद्दे पर पूरक सवाल लगाते हुए कहा कि विधुर पेंशन के साथ उन लोगों को भी पेंशन दी जानी चाहिए जिन्होंने शादी नहीं करवाई अथवा अविवाहित हैं। इसका जवाब देते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार इस योजना को लागू करने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।