Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: मिड-डे-मील के लिए अब स्कूल में ही उगाई जाएंगी सब्जियां, छतों पर किचन गार्डन बनाने के निर्देश

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:59 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने उन सरकारी स्कूलों में छत पर गमलों और पॉलीबैग में सब्जियां उगाने का निर्देश दिया है जहां किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है। इन सब्जियों का इस्तेमाल स्कूलों में बनने वाले मिड-डे मील में किया जाएगा जिससे बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। सरकार ने सभी स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को किचन गार्डन बनाने के दिए निर्देश।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में जिन सरकारी स्कूलों के पास किचन गार्डन के लिए जगह उपलब्ध नहीं हैं, वहां छत पर गमलों और पॉलीबैग में सब्जियां उगानी होंगी। किचन गार्डन में लगाई गई हरी सब्जियों का प्रयोग विद्यालय में बनने वाले मिड-डे-मील में किया जाएगा। इससे मिड-डे मील का स्वाद और पौष्टिकता बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मिड-डे-मील के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर विद्यालय मुखिया और इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    साफ-सफाई का रखा जाएगा विशेष ध्यान

    इसके साथ ही किचन की साफ-सफाई व राशन के रखरखाव का विशेष ध्यान रखना होगा। किचन में जाले, मकड़ी व चूहे नहीं होने चाहिए। सभी कुक कम हेल्पर्स यूनिफार्म में उपस्थित रहेंगी और अनाज की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगी। सूखे दूध के पैकेट के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

    विद्यालय में जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए। इसके साथ ही आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र रिफिल होना अनिवार्य है।

    मिड डे मील के इंचार्ज के खिलाफ होगी कार्रवाई

    आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मिड-डे-मील का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज होना अनिवार्य है। जितने विद्यार्थियों की संख्या रजिस्टर में दर्ज है, उतने ही आनलाइन में भी होनी चाहिए। यदि निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की संख्या में अनियमितता पाई गई तो संबंधित विद्यालय मुखिया और मिड डे मील इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    नायब सरकार ने लिए 18 अहम फैसले

    बता दें कि नायब सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने 18 बड़े फैसले लिए हैं। कई अहम फैसले लेकर जहां अपनी सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है, वहीं यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि आने वाले दिनों में भाजपा जन कल्याण के महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली है।

    इन सौ दिनों में नायब सरकार के 18 फैसले काफी महत्वपूर्ण माने जा सकते हैं। मनोहर लाल ने नायब सिंह सैनी की सरकार को पूरे नंबर दिये हैं। नायब सैनी भी अपनी सरकार के 100 दिनों में लिए गए फैसलों से संतुष्ट हैं और भाजपा के संकल्प पत्र में किए गये वादों को पूरा करने का रोडमैप तैयार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या भ्रष्ट हैं 370 पटवारी? हाईकोर्ट पहुंचा मामला तो अदालन ने दे दिया ये आदेश, सरकार से जवाब तलब