Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के नौ कालेजों को नोटिस, जानिए क्या है वजह

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने नौ कॉलेजों को वेबसाइट अपडेट न करने पर नोटिस भेजा है। कॉलेजों को 8 सितंबर तक का समय दिया गया है ताकि वे कोर्स एडमिशन प्रक्रिया फीस स्टाफ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट कर सकें। डोमेन न खरीदने वाले कॉलेजों को भी चेतावनी दी गई है। विभाग ने छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट बनवाई हैं और अपडेट न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    हरियाणा के नौ कालेजों को नोटिस। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो,  चंडीगढ़। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट अपडेट नहीं करने पर हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने नौ कालेजों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन कालेजों को वेबसाइट पर पूरा ब्योरा अपडेट करने के लिए आठ सितंबर तक का समय दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा नहीं करने वाले कालेजों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। वेबसाइट पर कालेज में संचालित किए जा रहे कोर्स से लेकर एडमिशन प्रोसेस, फीस स्ट्रक्चर, नैक स्टेटस, लाइब्रेरी डिटेल, खेल सुविधाएं, कालेज स्टाफ की पूरी सूचना, टाइम टेबल, अकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा की स्थिति को अपडेट रखना जरूरी है।

    छात्रों के लिए निकलने वाले दैनिक नोटिस भी वेबसाइट पर होने चाहिए। शिक्षा विभाग हर कालेज की अपनी वेबसाइट बनवा चुका है। प्रदेश के कालेजों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की जानकारी के लिए कोई दिक्कत न आए, इसके चलते ऐसा किया गया है। लेकिन नौ कालेज ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना डोमेन भी नहीं खरीदा है।

    इन्हें विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। वेबसाइट डोमेन नहीं खरीदने वालों में भिवानी के तीन, सोनीपत के दो, यमुनानगर, पलवल, कैथल और चरखी दादरी के एक-एक सरकारी कालेज शामिल हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस में इन कालेजों को कहा गया है कि वे सभी सात दिन में अपना डोमेन खरीदकर निदेशालय को सूचित करें।

    अगर ऐसा नहीं किया तो फिर कार्रवाई की जिम्मेदारी संबंधित कालेजों की होगी। हरियाणा के जो कालेज अपनी वेबसाइट को अपडेट नहीं रखेंगे, उन्हें चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि वेबसाइट को किसी भी समय चेक किया जा सकता है। अगर उस समय वेबसाइट अपडेट नहीं मिली तो कार्रवाई के लिए कालेज प्रबंधन तैयार रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner