'मुझे नहीं, उन्हें बुलाया था', विवाह समारोह के दौरान PM मोदी के बुलावे पर भूपेंद्र हुड्डा ने दी सफाई
हरियाणा (Haryana News) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते के विवाह समारोह में पीएम मोदी ने हुड्डा को दिल्ली आकर मिलने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अनुराग अग्रवाल, पंचकूला। हरियाणा (Haryana Politics) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की मित्रता काफी पुरानी है। दोनों जब मुख्यमंत्री थे, तब विभिन्न आयोजनों में एक साथ मिलते थे, बतियाते थे और राजनीतिक व पारिवारिक चर्चा करते थे। अब परिस्थितियां कुछ अलग तरह की हैं।
हुड्डा ने पीएम मोदी के बुलावे पर दी सफाई
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते के विवाह समारोह में जब पीएम मोदी (PM Modi) ने हुड्डा को देखा तो उनका हाल-चाल जानने के बाद दिल्ली आकर मिलने का निमंत्रण दिया। वैसे तो यह शिष्टाचार कहा जा सकता है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर हुड्डा को मोदी के बुलावे के अलग ही मतलब निकाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'हेलो हुड्डा साहब...', दिल्ली रिजल्ट के बाद PM मोदी ने भूपेंद्र हुड्डा से की मुलाकात; बोले- मिलने आइए कभी
बार-बार के सवालों से तंग आकर भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को इस बुलावे पर सफाई देनी ही पड़ गई। हुड्डा बोले, पीएम ने मुझे नहीं, बल्कि मेरे पास खड़े अश्विनी कुमार को दिल्ली आकर मिलने को कहा था। अब यकीन करना-नहीं करना, यह आपके ऊपर है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election 2025 ) के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बातचीत के दौरान का है। इतना ही नहीं, वीडियो में सुनील जाखड़ पीएम का विवाह समारोह में शामिल लोगों से परिचय कराते भी दिखे थे।
बाकी लोगों की कुशलक्षेम पूछने के बाद पीएम को हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा दिखाई दिए। इस दौरान दीपेंद्र पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं। दीपेंद्र को देखकर पीएम मोदी कहते हैं कि अरे...जूनियर हुड्डा साहब भी यहां हैं। दीपेंद्र मुस्कुराकर जवाब देते हैं, हां जी। फिर पीएम मोदी कहते हैं, कल तो हमने आपको याद किया था। दीपेंद्र जवाब देते हैं, हां जी किया था।
कई कार्यकर्मों में PM मोदी और हुड्डा का हो चुका है आमना-सामना
हरियाणा कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के राजनीतिक गलियारों में पीएम मोदी, हुड्डा और दीपेंद्र के इस बातचीत की खूब चर्चा हो रही है और लोग अपने-अपने हिसाब से उसके मायने निकाल रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कई मौके ऐसे आ चुके, जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) और हुड्डा का विभिन्न कार्यक्रमों में आमना-सामना हो चुका है और पीएम हुड्डा का हाल-चाल पूछ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2025: मंत्रियों-विधायकों के सुझावों से तैयार होगा बजट, CM नायब ने पंचकूला में बुलाई बैठक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।