Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: बिजली चोरी करना आसान नहीं, चोरों पर नायब सरकार की पैनी नजर; उठाया बड़ा कदम

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:24 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने बिजली चोरी रोकने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन की शिकायत की जा सकती है साथ ही जुर्माने का भुगतान भी किया जा सकता है। टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। सरकार का मानना है कि इससे बिजली चोरी रुकेगी और ईमानदार उपभोक्ताओं पर बोझ कम होगा।

    Hero Image
    बिजली चोरी करने वालों पर सरकार की पैनी नजर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  हरियाणा में अब बिजली चोरी करना आसान नहीं रहेगा। राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

    इसके तहत दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनके जरिये आमजन न सिर्फ बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन की शिकायत कर सकेंगे, बल्कि चोरी के मामलों में लगे जुर्माने की राशि का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे।

    ब्यूरो की ओर से जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800-180-2124 है, जो सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इस नंबर के माध्यम से बिजली चोरी, अवैध कनेक्शन या संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी शिकायतें सीधे ब्यूरो तक पहुंचाई जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह काल सेंटर नंबर 0172-2801240 जारी किया गया है, जिस पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक शिकायत की जा सकेगी। ब्यूरो का मानना है कि बिजली चोरी से सरकार को भारी नुकसान होता है, साथ ही ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ता है।

    चोरी रोकने और समय पर जुर्माना वसूली सुनिश्चित करने से न केवल सरकारी खजाने की रक्षा होगी, बल्कि राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनेगी। ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में की गई कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई से बिजली चोरी के मामलों में कमी आई है।