Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा के छह जिलों के सरकारी अस्पतालों में पहुंची नई अल्ट्रासाउंड मशीनें

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 10:11 AM (IST)

    हरियाणा के छह जिलों के सरकारी अस्पतालों में नई अल्ट्रासाउंड मशीनें पहुंच चुकी हैं, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। ये मशीनें अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, करनाल और नूंह जिलों में भेजी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार सभी अस्पतालों में आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे मरीजों को निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा और उनके समय और पैसे की बचत होगी।

    Hero Image

    File Photo

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में छह जिलों पंचकूला, नारनौल, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत और गुरुग्राम के सरकारी अस्पतालों में नई अल्ट्रासाउंड मशीनें भेज दी गई हैं। इनके इंस्टालेशन का कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए निजी प्रयोगशालाओं में नहीं जाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की कोई कमी न रहे। आवश्यकता के अनुसार नए उपकरणों और आधुनिक मशीनों की खरीद कर उन्हें संस्थानों में भेजा जा रहा है।

    इसके अलावा हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से हाल ही में अनेक आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की खरीद के लिए दरें (रेट) तय की गई थीं। नई दरों के आधार पर विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में उपकरणों की आपूर्ति आरंभ कर दी गई है।