Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सेना के लिए पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर खोले जाएंगे नए अस्पताल, इन तीन जिलों में मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

    हरियाणा सरकार ने सैनिकों-पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तीन नए पॉलीक्लिनिक खोलने की बात कही है। प्रदेश सरकार सेना को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगी। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की स्थापना भी हो रही है। इसके साथ ही बलिदानियों के परिवारों के लिए संचालित अनुकंपा नियुक्ति नीति का नाम बदलकर वीर शहीद सम्मान योजना कर दिया है।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 15 Jul 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    सेना के लिए पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर खोले जाएंगे नए अस्पताल (सांकेतिक)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में सैनिकों-पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर कुछ और अस्पताल खोले जाएंगे। वर्तमान में पंचकूला, अंबाला और हिसार में सेना अस्पताल व पॉलीक्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर सैन्य बाहुल्य क्षेत्रों रेवाड़ी, रोहतक और महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ सोमवार को अधिकारियों की बैठक ले रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार सेना के साथ तालमेल बैठाकर शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करेगी, जिससे उन्हें घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

    सेना को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी हरियाणा सरकार

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस संबंध में उचित कार्रवाई करें। प्रदेश सरकार सेना को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सब-हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामान्य स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Haryana में हुआ 600 करोड़ का साइबर फ्रॉड, ऐसे खाली हो जाता है बैंक अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

    प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही नर्सिंग कालेज भी खोले जा रहे हैं। इससे प्रदेश में डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी।

    एम्स स्थापना से हरियाणा और आसपास के राज्य होंगे लाभांवित

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए जनसंवाद में आई मांगों के आधार पर सब-हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामान्य स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की स्थापना भी हो रही है, जिससे केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों के नागरिक भी लाभान्वित होंगे।

    अनुकंपा नियुक्ति नीति का नाम बदला, अब वीर शहीद सम्मान योजना

    प्रदेश सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के युद्ध बलिदानियों के परिवारों के लिए संचालित अनुकंपा नियुक्ति नीति का नाम बदलकर वीर शहीद सम्मान योजना कर दिया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime: प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, पुलिस बोली- 'कोई बड़ा गैंग नहीं'