Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब सरकार ने अब गेस्ट प्रोफेसरों की नौकरी कर दी पक्की, फ्री उपचार समेत मिलेंगी ये सुविधाएं; कितनी हो जाएगी सैलरी?

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:45 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत 2016 विस्तार प्राध्यापकों और 46 अतिथि प्राध्यापकों की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित कर दी है। इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    गेस्ट प्रोफेसरों अब सेवानिवृत्ति तक नहीं हटेंगे, सीएम नायब का बड़ा फैसला। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में पांच साल पुराने एक लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाएं 58 वर्ष की आयु तक सुनिश्चित करने के बाद अब प्रदेश सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत 2016 विस्तार प्राध्यापकों (एक्सटेंशन लेक्चरर) और 46 अतिथि प्राध्यापकों (गेस्ट लेक्चरर) की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों, राजकीय सोसाइटी बहुतकनीकी संस्थान एवं राजकीय अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थानों में लंबे समय से कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों, अनुदेशकों और सहायक प्राचार्यों को भी सेवानिवृत्ति आयु तक नहीं हटाया जा सकेगा।

    महंगाई भत्ते में भी होगी बढ़ोतरी

    विधि एवं विधायी विभाग की प्रशासनिक सचिव रितु गर्ग ने प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक और हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक की अधिसूचना जारी कर दी है।

    15 अगस्त 2024 तक पांच साल की सेवा पूरी कर चुके विस्तार प्राध्यापकों और अतिथि प्राध्यापकों को 58 साल की उम्र तक हटाया नहीं जाएगा। हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई से सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ते (डीए) के अनुसार बढ़ोतरी भी होगी।

    हर महीने 57 हजार 700 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा चिरायु योजना के तहत हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ और एक्सग्रेसिया का लाभ भी इन विस्तार प्राध्यापकों और अतिथि प्राध्यापकों को मिलेगा।

    बजट सत्र में सरकार विधेयक ला सकती है

    वहीं, विश्वविद्यालयों में कार्यरत 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरी सुरक्षित करने के लिए विधानसभा के बजट सत्र में सरकार विधेयक ला सकती है।

    हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने कहा कि कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर को सेवा सुरक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने का स्वागत किया है।

    साथ ही मांग की कि मंत्रिपरिषद की बैठक या अगले विधानसभा सत्र में विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: 6 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स की मौज, 8वें वेतन आयोग के लाभ से होंगे मालामाल, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी