Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नायब सरकार ने किसानों की दी राहत, आग में राख हुई फसलों का मिला मुआवजा

    हरियाणा सरकार ने आग से तबाह हुई फसलों के लिए 151 किसानों को 87 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की। प्रभावित किसानों को अगली फसल की बुवाई के लिए खाद और बीज भी मुफ्त दिए जाएंगे। यह मुआवजा 17 जिलों के 324 एकड़ क्षेत्र में जली फसलों के लिए है।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 11:58 PM (IST)
    Hero Image
    151 किसानों को मिला आग में राख हुई फसलों का मुआवजा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पिछले दिनों आग में राख हुई फसलों के लिए प्रदेश सरकार ने 151 किसानों के लिए मुआवजा जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 87 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए। प्रभावित किसानों को अगली फसल की बुवाई के लिए खाद-बीज मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। 17 जिलों (अंबाला, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और पंचकूला को छोड़कर) में 324 एकड़ क्षेत्र में फसलें आग में जली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दी गई मुआवजा राशि जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार कृषि विभाग ने भी किसानों को जली फसल का मुआवजा दिया है। ऐसे में किसानों को सामान्य तौर पर मिलने वाले मुआवजे से इस बार दोगुनी राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा किसान के उत्थान और उसके हित में कार्य कर रही है।

    खाद औऱ बीज भी मुफ्त उपलब्ध

    पिछले दिनों खेतों में बड़ी संख्या में आग लगने की घटनाओं के कारण संबंधित किसानों से नुकसान के दावे प्राप्त करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था। इसके बाद राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को दावों का तुरंत सत्यापन करने और अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए। सभी प्रभावित किसानों को न केवल मुआवजा जारी कर दिया गया है, बल्कि आगामी फसल की बुवाई के लिए उन्हें खाद और बीज भी सरकार की ओर से मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।