हरियाणा: PM मोदी के सपने को पूरा करेगा शहरी निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन, स्पीकर ने शुरू की बड़े स्तर पर तैयारी
हरियाणा विधानसभा गुरुग्राम में शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमे देशभर से लगभग 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के एक राष्ट्र एक विधायिका के विजन पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की मेजबानी में तीन व चार जुलाई को होने वाले शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक राष्ट्र एक विधायिका के विजन पर विस्तार से चर्चा होगी। शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को संसदीय कार्यप्रणाली को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शहरी स्थानीय निकायों के इस सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में प्रदेश सरकार और हरियाणा विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।
यह सम्मेलन हरियाणा विधानसभा की मेजबानी में गुरुग्राम में होना प्रस्तावित है। सम्मेलन में शहरी निकायों के मेयर, प्रधान और पार्षद भागीदारी करने वाले हैं। सम्मेलन का मुख्य आयोजन स्थल गुरुग्राम से सटे द्वारका में स्थित यशोभूमि में होगा, जबकि सभी डेलीगेट्स के ठहरने की व्यवस्था गुरुग्राम में की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय महत्व के विषय पर हो रहे इस सम्मेलन को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न ‘एक राष्ट्र एक विधायिका’ की दिशा में बढ़ता महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस सम्मेलन के निमित्त शहरी स्थानीय निकायों की देश के विकास में सहभागिता को बढ़ाने का रोडमैप तैयार हो रहा है। इस वर्ष पटना में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में इस संकल्प को दोहराया गया है। इस सम्मेलन में देश भर से करीब पांच सौ डेलीगेट्स भागीदारी करने वाले हैं।
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि इतने महान लक्ष्य की पूर्ति के लिए आयोजित इस पहले बड़े सम्मेलन की मेजबानी हरियाणा विधानसभा को मिली है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस सम्मेलन की कामयाबी न सिर्फ स्थानीय शहरी निकायों को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि विधायिका की कार्य प्रणाली तथा हरियाणा के आतिथ्य भाव की मिसाल भी पेश की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने देश भर से आने वाले शहरी निकाय प्रतिनिधियों के स्वागत, उनके ठहरने, कार्यक्रम स्थल तक परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सचिवालय के सहयोग से हेल्प डेस्क स्थापित करने पर सहमति बनी है।
गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इस कार्यक्रम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। साथ ही, होटलों में प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।