Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे से मिट्टी धंसी, नहा रहे तीन बच्चों में से एक मौत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    पंचकूला में घग्गर नदी में नहाते समय एक बच्चा मिट्टी धंसने से दब गया और उसकी मौत हो गई। बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था तभी किनारे की मिट्टी ढह गई। प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से शव को निकाला। बारिश के मौसम में नदियों में पानी का बहाव तेज होने के कारण नहाने पर रोक है। इसके बावजूद यह घटना हुई।

    Hero Image
    नदी में पानी का बहाव तेज है। हादसे के बाद लोगों ने वहां नहा रहे बच्चों को घर भेजा।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। बारिश के सीजन में नदियां में पानी का तेज बहाव है। नदी और नालों में नहाने पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है, ताकि कोई हादसा न हो। ऐसे में सोमवार को पंचकूला के सेक्टर 3 के पास से गुजरने वाली घग्गर नदी में नहाते समय किनारे से मिट्टी बहने पर उसके नीचे दबने से एक बच्चे की मौत हो गई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। अचानक नदी के किनारे से मिट्टी बहने लगी और वह मिट्टी के नीचे दब गया। उसके दोनों दोस्त बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए, लेकिन मिट्टी के नीचे दबे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

    स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से मिट्टी हटवाई और बच्चे के शव को निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के शव गृह में रखवाया गया है। घग्गर नदी में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।