मुरादाबाद का शातिर चोर पंचकूला पुलिस ने पकड़ा, 9 मोबाइल फोन और एक लैपटाप बरामद
पंचकूला क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने एक शातिर चोर अकरम उर्फ अल्ताफ को गिरफ्तार किया है। वह मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी चंडीगढ़ के बुढ़नपुर में किराये पर रहता था। पुलिस सामान को असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया कर रही है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने चोरी की कई वारदात अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी अकरम उर्फ अल्ताफ के रूप में हुई। पुलिस ने उसे चोरी के नौ मोबाइल और एक लैपटाप बरामद किया है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 5 सितंबर को सेक्टर 16 के अग्रवाल भवन में काम करते समय उसके बैग से किसी ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना सेक्टर-14 में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित अकरम उर्फ अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया। वह चंडीगढ़ के बुढ़नपुर में किराये के मकान में रहता था। अकरम से पूछताछ के दौरान पुलिस ने चोरी के कुल 9 मोबाइल फोन और एक लैपटाप बरामद किया है, जिन्हें उसने अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था। बरामद सामान की पहचान कर इसे संबंधित मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।