Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झूठ बोलकर महिला पुलिस अधिकारी से रचाई शादी, समलैंगिक निकला पति तो मच गया बवाल; आयोग के पास पहुंचा मामला

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:58 PM (IST)

    हरियाणा राज्य महिला आयोग में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पत्नियों के पतियों ने समलैंगिक होने की बात छिपाई। एक मामले में शिकायतकर्ता पत्नी पुलिस अधिकारी है जिसका पति प्रथम श्रेणी अधिकारी है। आयोग इन मामलों पर विचार कर रहा है कुछ में समझौते के प्रयास जारी हैं। महिला आयोग ने नोटिस देकर महिला पुलिस अधिकारी के पति को बुलाया है।

    Hero Image
    समलैंगिंक निकला महिला पुलिस अधिकारी पति। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा राज्य महिला आयोग के पास तीन ऐसे मामले सुनवाई के लिए आए हैं, जिनमें महिलाओं के पति समलैंगिंक हैं और यह बात उन्होंने विवाह के समय अपनी पत्नियों से छिपाई है।

    पत्नियों को धोखा देकर किए गए इन विवाहों के मामले में राज्य महिला आयोग अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। एक केस में दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास चल रहे हैं, जबकि एक केस में शिकायतकर्ता पत्नी पुलिस विभाग में कार्यरत है और उसका पति राज्य सरकार का प्रथम श्रेणी अधिकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य महिला आयोग की चेयपर्सन रेणु भाटिया समलैगिंकता से जुड़े दो मामलों की सुनवाई कर रही हैं। तीसरे मामले में शिकायत देने के बाद शिकायतकर्ता ने राज्य महिला आयोग से कहा है कि अभी उसकी शिकायत पर थोड़े दिन के लिए कार्रवाई रोक दी जाए, क्योंकि पंचायती तौर पर समझौते की कोशिश चल रही है।

    पंचायत में यदि पति-पत्नी का विवाद नहीं सुलझता तो राज्य महिला आयोग तीसरे केस की सुनवाई भी चालू कर देगा। राज्य की एक महिला खिलाड़ी ने अपने पति पर पहले ही समलैंगिंक होने का आरोप लगा रखा है। हालांकि वह महिला खिलाड़ी न्याय के लिए पुलिस में तो गई, मगर राज्य महिला आयोग के पास नहीं पहुंची। महिला खिलाड़ी का पति पहले कांग्रेस की राजनीति करता था और अब भाजपा की राजनीति करता है।

    पेश होने के लिए दिया नोटिस

    हरियाणा पुलिस में कार्यरत महिला अधिकारी द्वारा अपने प्रथम श्रेणी अधिकारी के विरुद्ध दी गई शिकायत के आधार पर राज्य महिला आयोग ने नोटिस भेजकर आरोपित को बुलाया है। अभी तक आरोपित आयोग में पेश नहीं हुआ। मई के पहले सप्ताह में सुनवाई की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

    पिछली तारीख पर आरोपित प्रथम श्रेणी अधिकारी की ओर से उसके माता-पिता राज्य महिला आयोग में पेश हुए थे। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने उन्हें सुना, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुई और आरोपित अधिकारी को ही आयोग में पेश होने का नोटिस भेजा।

    विदेश में जाकर कर ली दूसरी शादी

    दूसरे मामले में महिला ने अपने समलैंगिंक पति पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। विवाह के बाद महिला को जब यह पता लगा कि उसका पति समलैंगिक है तो उसने पूछा कि उसे धोखे में क्यों रखा गया। यह पूछने पर महिला के साथ मारपीट की गई।

    राज्य महिला आयोग के पास 22 से अधिक ऐसी शिकायतें भी आई हैं, जिनमें महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उनके पति शादी के बाद विदेश चले गए और लौटकर नहीं आए। इनमें से कुछ ऐसे आरोपित हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर दूसरी शादियां कर ली है।

    उनके बच्चे भी हैं। ऐसे एक मामले में आयोग के दखल के बाद पति-पत्नी का तलाक हुआ है। आरोपित नौ वर्षों से विदेश में था और उसने वहां दूसरा परिवार बसाया हुआ है।

    महिला आयोग ने लिया एक्शन

    राज्य महिला आयोग अभी तक ऐसे पांच केस सुलझा चुका है। बाकी मामलों में विदेश गए युवाओं को नोटिस भेजकर पंचकूला मुख्यालय में अलग-अलग तारीखों में पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

    रेणु भाटिया का कहना है कि समलैंगिकता से जुड़े एक मामले में हमने हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोटिस भेजकर आयोग में पेश होने के लिए कहा है। मई के पहले सप्ताह में सुनवाई का मौका देने का हमने निर्णय लिया है।

    यहां शादी कर विदेश जाने और दूसरे देश में बसने के बाद वहां फिर से शादियां कर लेने की शिकायतों पर भी आयोग कार्रवाई कर रहा है।