हरियाणा: पीने के पानी को दूषित करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार कसने जा रही है शिकंजा
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां कहीं भी पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डाला ज ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां कहीं भी पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डाला जा रहा है, वहां संबंधित व्यक्ति या संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।
मुख्य सचिव संजीव कौशल सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि सोनीपत कुंडली के समानांतर ड्रेन नंबर 6 व 8 के रखरखाव, सफाई एवं क्षमता तथा बांध बनाने के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से योजना बनाई गई है।
कौशल ने पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इन ड्रेनों में चल रहे गहरे रंग के पानी की जांच करने के निर्देश दिए। यह पानी प्रदूषण बढ़ाने वाला हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Haryana Patwari Strike: हड़ताल पर चल रहे पटवारियों और सरकार की वार्ता रही विफल, इस दिन तक जारी रहेगी हड़ताल
संजीव कौशल ने मार्च तक अवश्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोनीपत के राई व कुंडली में 10 एमएलडी, ककरोई में 25 एमएलडी तथा राठधना रोड पर 30 एमएलडी क्षमता का एसटीपी लगाने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।