Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: पीने के पानी को दूषित करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार कसने जा रही है शिकंजा

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 11:41 AM (IST)

    हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां कहीं भी पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डाला जा रहा है। वहां संबंधित व्यक्ति या संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। कौशल ने बोर्ड के अधिकारियों को गहरे रंग के पानी की जांच करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    पेयजल को दूषित करने वालों पर मनोहर लाल सरकार कसेगी शिकंजा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां कहीं भी पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डाला जा रहा है, वहां संबंधित व्यक्ति या संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव संजीव कौशल सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि सोनीपत कुंडली के समानांतर ड्रेन नंबर 6 व 8 के रखरखाव, सफाई एवं क्षमता तथा बांध बनाने के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से योजना बनाई गई है।

    कौशल ने पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इन ड्रेनों में चल रहे गहरे रंग के पानी की जांच करने के निर्देश दिए। यह पानी प्रदूषण बढ़ाने वाला हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Patwari Strike: हड़ताल पर चल रहे पटवारियों और सरकार की वार्ता रही विफल, इस दिन तक जारी रहेगी हड़ताल

    संजीव कौशल ने मार्च तक अवश्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोनीपत के राई व कुंडली में 10 एमएलडी, ककरोई में 25 एमएलडी तथा राठधना रोड पर 30 एमएलडी क्षमता का एसटीपी लगाने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए।

    यह भी पढ़ें: Haryana: BJP के 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों की आज होगी शुरुआत, प्रदेश अध्यक्ष सैनी कुरूक्षेत्र तो CM मनोहर यहां होंगे मौजूद